Sidhi news:सीधी जिले के जनपद सिहावल क्षेत्र के अंतर्गत सोन नदी के जोगदह क्षतिग्रस्त पुल को पार करते हुए अमिलिया मुख्य बाजार में रविवार के दिन-दिन के 3 बजे खुले आम फरंटे मारते हुए ओवरलोड हाईवा वहां गुजर रहे है।
Sidhi news:जहां एक तरफ सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने सख्त निर्देश जारी किया गया है कि सड़कों पर ओवरलोड हाईवा किसी भी प्रकार का नहीं परिवहन होना चाहिए। अगर कहीं भी पाए जाते हैं तो उसनें पुलिस प्रशासन और खनिज विभाग एसडीएम और तहसीलदार कार्यवाही करे मगर यह आदेश सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह जाता है।
Sidhi news:अगर यही वहां किसी की जान ले लेंगे तब कहीं पर प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं और नॉर्मल धाराओं के तहत नुकदमा दर्ज कर छोड़ दिया जाता है जब शिकायत होती है तो हाईण को 8 से 10 घंटा खड़ा किया जाता है और फिर छोड़दिया जाता है। यूखुलेआम और उसी का नतीजा है कि प्रतिदिन जहां रविवार के दिन बाजार खचाखच भरी होती है वहां पर फराटे मारते हुए हाईवा निकल रहे हैं। ऐसा लगता है कि जिले में कहीं भी किसी प्रकार का आदेश अगर आता है भोपाल वह जिला प्रशासन से तो जमीन पर पालन करने वाला कोई भी अधिकारी इच्छा तक नहीं जाता था कार्यवाही तो बहुत दूर की बात है इसमें खनिज विभाग और सोन घड़ियाल खनिज इस्पेक्टर कार्यवाही करने की रुचि नहीं रखते ।