Sidhi news:विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बनी रूपरेखा
Sidhi news:पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट में नवोदय विद्यालय समिति भोपाल संभाग के उपायुक्त श्री आर. के. वर्मा के दिशा निर्देशानुसार अभिभावक-शिक्षक परिषद की बैठक सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शैलेश द्विवेदी एस.डी.एम. रामपुर नैकिन एवं डॉ. (प्रो.) कमल शर्मा, पूर्व प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग, सागर विश्वविद्यालय रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ।
मुख्य अतिथि श्री शैलेश द्विवेदी, नामित अध्यक्ष, एसडीएम रामपुर नैकिन ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञानार्जन ही नहीं बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का भी माध्यम है। उन्होंने जिला कलेक्टर को धन्यवाद करते हुए नवोदय विद्यालय की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यालय के परिवेश में सकारात्मक बदलाव पर प्राचार्य महोदय एवं उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के करिअर गाइडेंस के एक्सपर्ट को आमंत्रित करने का सुझाव दिया जिससे कि विद्यार्थियो को मार्गदर्शन मिल सके।
Sidhi news:विशेष अतिथि डॉ. (प्रो.) कमल शर्मा पूर्व प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग सागर विश्वविद्यालय ने बच्चों को अनुशासन, ज्ञान और संस्कार को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपने जीवन के ऊँचाइयों को लौआ पतुलखी गांव से लंदन की यात्रा के रूप में बताया जो विद्यार्थियों के दिल को छू गया। उन्होंने शिक्षक के महत्व को गुरु के रूप में आदर्शाेन्मुख किया। साथ ही अभिभावकों को भी विद्यालय,विद्यार्थी एवं उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी लेने को कहा। उन्होंने शिक्षा का अर्थ किताबी ज्ञान से बढ़कर उसकी उपयोगिता को बताया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.के. त्रिपाठी ने स्वागत भाषण देते हुए अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। उन्होंने अपने नवोदय विद्यालय के पुरातन छात्रों का परचम आईएएस, आईपीएस व अन्य अधिकारियों के रूप मे बताया जिससे कि सभागार तालियों से गूँज उठा।
Sidhi news:वरिष्ठ शिक्षक श्री रूपेश चौधरी ने अभिभावक-शिक्षक परिषद की उद्देश्यमूलक भूमिका पर प्रकाश डाला। विद्यालय के छात्र कप्तान संदीप एवं प्रगति ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए अनुशासन, परिश्रम और नैतिक मूल्यों को शिक्षा का आधार बताया और प्राचार्य के कार्यशैली पर अपना भरोसा जताया और अपने चहुंमुखी विकास पर प्रकाश डाला। पीटीसी बैठक में नवोदय विद्यालय की तरफ से श्रीमती नमिता पांडेय, श्री विद्युत कुमार, श्री मनीष दीक्षित, श्रीमती माधुरी वर्मा, श्री ऋषभ तिवारी को नामित किया गया तथा अभिभावक की तरफ से पांच ब्लाको के दो-दो प्रतिनिधि निर्धारित किए गए।
अभिभावकों की ओर से श्री संजय कुमार नामदेव और श्री प्रवेश पांडेय ने अपने विचार व्यक्त किए और विद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए रचनात्मक सुझाव दिए।
Sidhi news:कार्यक्रम का संचालन श्री संकल्प सिंह एवं सुश्री ज्योति कुमारी ने किया। छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने सभी का हृदय जीत लिया। अंत में उप प्राचार्य श्री एस.के. तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सम्मानित शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No Comment! Be the first one.