Sidhi news: क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ग्रामीण करेंगे आंदोलन, जाने क्या है प्रमुख मागे
Sidhi news : बघवार में अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट स्थित है जहां लोगों को अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के क्रियाकलापों से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी प्रबंधन और सरकार के मध्य एक फैसला हुआ था कि वह लोगों की सुरक्षा के लिए और उसके हितों के लिए कार्य करेगी। लेकिन कंपनी अपने वादे से मुकर गई जिसके बाद लोगों को ऐसी परेशानी हुई कि लोग अब समस्या का दंस झेल रहे हैं।
लोगों के लिए अब यह काफी परेशानियों का सबब बन गई है जहां इसकी शिकायत उन्होंने एसडीएम कलेक्टर तथा अन्य अधिकारियों से की लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके लिए ग्रामीण लामबंद हुए हैं और उन्होंने अब बृहद आंदोलन करने की तैयारी बना ली है।
क्षेत्र की प्रमुख समस्या है।
Sidhi news : १. यह है कि अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट मझिगवा माइंस केमिकल युक्त पानी मोटी मोटी पाइपों द्वारा नहर में छोड़ा जाता है जो अत्यधिक घातक है पूर्व में एसडीएम चुरहट द्वारा बंद कराया गया था लेकिन यहां के अधिकारियों की तानाशाही अत्यधिक है पुनः से पानी नहर में छोड़ा जा रहा है ।
2. यह है कि बुढगौना माइंस से भारी वाहन ओवरलोडिंग नहर के किनारे किनारे चलते हैं जिससे कई बार घटना घट चुकी है एवं nh39 और कई बस्तियों से पर होते हैं ।जिससे भविष्य में बड़ी घटनाओं की संभावना है।
3. यह है कि पिपराव पुल के पास चौराहा है वहां से ओवरलोडिंग वाहन निकलते हैं जिससे आए दिन लोगों के ऊपर पत्थर गिरते हैं कृपया बंद करने का कष्ट करें।
4. यही है कि रात को भारी मात्रा में चिमनियों से धुआं छोड़ते हैं जिससे आसपास के पर्यावरण एवं लोगों की सांस की क्रिया लेने में दिक्कत होती है एवं क्षेत्र में चर्म रोग चेचक दाद इत्यादि की बीमारियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है।
5. यह है कि हिनौती माइंस से पटना नई बस्ती से ओवरलोडिंग वाहन कंपनी के चलते हैं जिससे कई बार पत्थर बस्ती वालों के ऊपर गिर चुके हैं और भविष्य में बड़ी घटना की संभावना बनी हुई है।
6. यह है कि झिरिया हनुमान जी मंदिर के लिए मध्य प्रदेश शासन की भूमि से रोड हैं जिसे कंपनी द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है एवं भारी मात्रा में रोड में ट्रक खड़ा किए रहते हैं जिससे माताएं बहनों को भद्दे कमेंट से गुजरना पड़ता है।
Sidhi news : 7. यह है कि इसी नहर में शारदा पटना बस हादसा कांड हुआ था जिसमें 65 लोगों की जान गई थी उस समय के तत्काली मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा दो मंत्रियों को मौके स्थिति में भेजा गया था एवं यह कहा गया था कि इस रूट से बघवार एवं पटना के रास्ते में बैरिकेट भी लगा दिया गया था लेकिन वर्तमान में दोनों जगह वैरिकेट हटा दिया गया है एवं अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के ठेकेदारों एवं अन्य बड़े वाहन इसी रूट से चलते हैं जिससे किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है।
8. यह है की बड़ी नहर के आसपास दसों गांव है जो यहां के बच्चे इसी नहर की रोड से ही विद्यालय जाते हैं कृपया पटना से लेकर बघवार तक बाउंड्री का निर्माण करवाने की महान कृपा करें।
9. यह है कि अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट द्वारा बाउंड्री के आसपास जितने भी किसानों का खेत है वहां की उपज प्रदूषण से नष्ट हो जाती है कृपया जांच कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने का कष्ट करें