---Advertisement---

Sidhi news:गुप्ता समाज के लोग मड़वास में सड़क पर उतरे, जमकर किया हंगामा

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:तहसीलदार के विरोध में की गई नारेबाजी, दो घंटे से अधिक समय तक चला प्रदर्शन

Sidhi news: जमीनी प्रकरण के मामले में स्थानीय राजस्व अधिकारियों पर उपेक्षापूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए गुप्ता समाज के लोग रविवार को सडक पर उतर आए और जमकर हंगामा करते हुए तहसीलदार के विरूद्ध नारेबाजी की गई। मामला मझौली विकासखंड के मड़वास बाजार क्षेत्र का है, जहां रविवार को करीब दो घंटे से अधिक समय तक हंगामा चलता रहा। मौके पर पहुंचे एसडीएम मझौली व तहसीलदार की समझाइस व कार्रवाई के आश्वासन के बाद किसी तरह हंगामा शांत हुआ।

Sidhi news:बाजार बंद करने का सौंपा था ज्ञापनः गुप्ता समाज की ओर से राजस्व अधिकारियों पर जमीनी प्रकरण में सुनवाई न करने व उपेक्षा पूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए मड़वास बाजार बंद करने व हड़ताल किये जाने का ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन के बाद दोपहर करीब 12.30 बजे से विरोध प्रदर्शन व हंगामा शुरू कर दिया गया, जो अपरान्ह करीब 3 बजे तक चला।

Sidhi news:प्रभावित रहा आवागमनः विरोध प्रदर्शन में गुप्ता समाज के करीब आधा सैकड़ा लोग शामिल थे। इसके साथ ही हंगामा शुरू होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्ग में विरोध प्रदर्शन के दौरान आवागमन प्रभावित हो गया था, जिससे वाहन संचालकों, ग्रामीणों व स्थानीय लोगों को परेशानी हुई। यह है पूरा मामलाः यह पूरा मामला बाजार क्षेत्र की एक भूमि का है। बताया गया कि स्थानी निवासी बुधनी पति मथुरा प्रसाद गुप्ता वगैरह की पैतृक जमीन है।

Sidhi news:उसकेबगल में संतोष कुमार एवं विनोद कुमार पिता मेवालाल जायसवाल की भूमि है। गुप्ता परिवार ने उक्त भूमि के राजस्व टीम के साथ किये गए सीमांकन पर जायसवाल परिवार का अवैध कब्जा पाया गया था। गुप्ता परिवार को जायसवाल परिवार द्वारा पुनः सीमांकन करवाने के लिए बोला गया, जिस पर उनके द्वारा पुनः सीमांकन के लिए आवेदन किया गया था, जिस पर उपखंड न्यायालय मझौली द्वारा सीमांकन का आदेश जारी किया गया। जिसका राजस्व अमले द्वारा पालन नहीं किया गया। इधर जायसवाल परिवार द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, जिस पर गुप्ता परिवार ने मझौली उपखंड न्यायालय से स्थगन आदेश लिया। लेकिन स्थानीय राजस्व अमले द्वारा स्थगन आदेश का पालन नहीं कराया जा रहा था।

कार्य रोकने के लिए गुप्ता परिवार द्वारा कई बार तहसीलदार से मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे क्षुब्ध होकर गुप्ता परिवार द्वारा रविवार को विरोध प्रदर्शन एवं हंगामा शुरू कर दिया गया।

इनका कहना है

Sidhi news: जमीनी प्रकरण को लेकर गुप्ता परिवार द्वारा बाजार में विरोध प्रदर्शन एवं हंगामा किया जा रहा था। इस संबंध में मुझे ज्ञापन सौंपा गया था, जिससे राजस्व अधिकारियों को अवगत करा दिया गया था। विरोध प्रदर्शन शुरू होने पर एसडीएम मझौली ने मौके पर पहुंचकर समझाइस व आश्वान दिया, जिससे विरोध प्रदर्शन शांत हुआ।

केदार परौला,चौकी प्रभारी मड़वास

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment