Sidhi news:सीधी जिले में इन दिनों अपराध करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, अपराध करने का तरीका भी नया-नया लोगों ने खोज निकाला है। जहां आवास की केवाईसी के नाम पर लोगों के बैंक खाते से पैसा निकाल लिया गया है। वही पीड़ित व्यक्तियों का आरोप है कि आवास की केवाईसी के नाम पर हमसे ठगी हुई है। दो अज्ञात व्यक्ति हमारे घर आए और हमसे हमारा आधार कार्ड लेकर केवाईसी के नाम पर हमारे खाते से पैसे निकाल लिए।
Sidhi news:यह पूरा मामला सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोजहा का है। जहां 15 दिन पहले दोपहर करीब 2 बजे 2 लोग आए जहा पीड़ित व्यक्ति के घर पहुंच कर धोखाधड़ी करते हुए उनके बैंक खाते से पैसा निकाल लिए। पीड़ित इंद्रलाल कोल के द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि उनके खाते से 20 हजार रुपए निकाला गया एवं इसी तरह से गांव के अन्य लोगों से भी 10-10 हजार रुपए की ठगी की गई है।
Sidhi news:वही इस पूरे मामले को लेकर उनके द्वारा बहरी थाने मे पहुंचकर शिकायती पत्र दिया गया था पर कार्यवाही न होने पर उनके द्वारा आज गुरुवार के दिन शाम 4:30 बजे सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सीधी एसपी से शिकायत की है।
Sidhi news:इस पूरे मामले को लेकर सीधी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र कुमार वर्मा का कहना है शिकायत मिलते ही उन्होंने थाना प्रभारी को मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।