---Advertisement---

Sidhi news:तालाब में अतिक्रमण से बढ़ रही लोगों की परेशानी

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: जनपद सिहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमिलिया तालाब के बगल में अमिलिया पटवारी हेड ऑफिस से 20 मीटर की दूरी पर तालाब के आसपास लगातार अवैध अतिक्रमण के कारण लोगों की परेशानी बढ़ रही है। एक तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। मगर सिहावल क्षेत्र में अवैध आतिक्रमण कहीं हटाया नहीं जा रहा है और जगह-जगह आतिक्रमण किया जा रहा है।

Sidhi news: मुख्यमंत्री के आदेशों पर पानी फेरते हुए सिहावल क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी इसी क्षेत्र सेनिकलते हैं पर किसी की नजर तक नहीं पड़ती। लगातार अवैध आतिक्रमण तालाबों पर किया जाना सिहावल क्षेत्र केलिए दुर्भाग्य है। इसी तरह कई जगह तालाब आक्रमण की चपेट में है। मगर सिहावल का प्रशासन कार्यवाही करने से परहेज करता है। लगातार लोगों के द्वारा तालाबों को कचरा घर बनाया जा रहा है। चाहे अमिलिया हो सोनवर्षा, डिहुली, लिलवार, सहजी, सिहावल, बमुरी, हिनौती लगातार तालाबों में अवैध आतिक्रमण हो रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment