Sidhi news:सोंधी माटी लोनी बघेली साहित्यिक मंच मुख्यालय सीधी मध्यप्रदेश के सौजन्य से सोमालोब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्रीनिवास शुक्ल सरस के निज निवास में एक कवि गोष्ठी जिसमें गीत कवि अंजनी सिंह सौरभ का 60वां जन्मदिन मनाया गया। सोमालोब के वैनर तले सम्पन्न हुई इस कवि गोष्ठी में सर्व प्रथम शाल श्रीफल के साथ सौरभ का सम्मान हुआ। डॉ श्रीनिवास शुक्ल सरस साहित्यकार ने काव्यपाठ करते हुए कहा-अपना केरि अंजुरी अंजोर से भरै।
Sidhi news:आज की गोष्ठी में एस एन त्रिपाठी भ्रमर ने बहुत ही मधुर और रयामन गीत पढकर गोष्ठी को सार्थक बना दिया। शतीश पाण्डेय शलभ ने हास्य व्यंग्य की बघेली रचना प्रस्तुत की तो राजबहोर पाठक मनोज ने चिन्तनपरक गंभीर रचना के माध्यम से काव्य पाठ किया। हरिविलास गुप्ता हरि ने कई प्रभावी गीत पढे तथा कमलेश कुमार कायल ने बघेली हायकू पढकर खूब तालियाँ बटोर ली।
इसी प्रकार से अंजनी सिंह सौरभ का गीत एक छोटा सा दीप हूँ जहाँ बहुत ही प्रभावी रहा वहीं आचार्य ब्रजमोहन ब्रजेश की कविता खूब सराही गई।
Sidhi news:8 बजे रात से प्रारम्भ हुई कवि गोष्ठी को 11 बजे रात तक बॉधे रहने में कवि रमाकांत द्विवेदी सावन की भूमिका सराहनीय रही। आपके सफल संचालन से यह वर्षगांठ पर केन्द्रित गोष्ठी कम में अधिक सूत्र निर्मित कर दी। डॉ. प्रदीप द्विवेदी सत्यव्रत ने बघेली की व्यंग्य रचनाएं पढी और शिवकुमार शुक्ल शिव ने सबकी उपस्थिति को महनीय बताते हुए आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर धीरेश पाण्डेय, आभा शुक्ला एवं आलेख शुक्ला की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।