Sidhi news:सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम जेठुला में कई सालों से अवैध गिट्टी व पत्थर का परिवहन किया जा रहा था जिसकी शिकायत लगातार की जा रही थी। लेकिन पुलिस जब पहुंचती तब मौके पर वह ट्रैक्टर नहीं मिलता था। इसके बाद छापामार कार्रवाई करते हुए आज बुधवार के दिन शाम करीब 5 बजे अवैध पत्थर का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ लिया।
Sidhi news:दरअसल यह पूरा मामला आज बुधवार का है जहां पर सूरज सिंह व चंदेल रिंकू सिंह चंदेल के द्वारा अवैध पत्थर का परिवहन किया जा रहा था ऐसी खबरें निकल कर आ रही थी। लेकिन कार्यवाही नहीं हो पाई थी क्योंकि मौके से ट्रैक्टर नहीं मिलता था। लेकिन आज भारी मात्रा में ट्रैक्टर में लोड पत्थर सहित उसे जप्त कर लिया गया। इसके बाद पुलिस थाना बहरी उसे ट्रैक्टर को ले जाया गया है जहां कार्यवाही की जा रही है।
Sidhi news:बहरी थाना प्रभारी राकेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है उसमें पत्थर लोड था जिसके पास कोई बैध दस्तावेज नहीं थे। थाने में ट्रैक्टर को खड़ा कर लिया गया है और लगातार अब कार्यवाही उस पर की जा रही है। यह ट्रैक्टर किसका है यह जांच के बाद ही पता लग पाएगा।