Sidhi news:48 गुंडा-बदमाश व 27 निगरानी बदमाशों की कड़ी चेकिंग, अपराध पर नकेल
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं जिले के समस्त अनुभागीय पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन तथा थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में दिनांक 16-17 एवं 17-18 अगस्त 2025 की दरम्यानी रात विशेष कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए कुल 36 वारंट (06 स्थायी वारंट एवं 30 गिरफ्तारी वारंट) तामील कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
Sidhi news:अभियान के दौरान जिले में सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस ने 48 गुंडा-बदमाशों एवं 27 निगरानी बदमाशों की चेकिंग की। उनकी दिनचर्या एवं गतिविधियों की जानकारी लेकर उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार के अपराध से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई।
थाना कोतवाली: 02 स्थायी वारंट, 05 गिरफ्तारी वारंट
थाना जमोड़ी: 06 गिरफ्तारी वारंट
थाना रामपुर नैकिन: 01 स्थायी वारंट, 04 गिरफ्तारी वारंट
थाना चुरहट: 02 गिरफ्तारी वारंट
थाना कमर्जी: 01 गिरफ्तारी वारंट
थाना अमिलिया: 02 स्थायी वारंट, 04 गिरफ्तारी वारंट
थाना बहरी: 01 स्थायी वारंट, 04 गिरफ्तारी वारंट
थाना मझौली: 01 गिरफ्तारी वारंट
थाना कुसमी: 01 गिरफ्तारी वारंट
थाना भुईमाड़: 01 गिरफ्तारी वारंट
थाना सेमरिया: 01 गिरफ्तारी वारंट
No Comment! Be the first one.