Sidhi news:सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग-39 के चुरहट क्षेत्र, सोनपुल और बढ़ौरा के बीच रात के अंधेरे में उड़ती राखड़ से लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। राखड़ को बिना ढके ट्रकों में रात 12 बजे से 1 बजे के बीच हाईवे को गुजारा जाता है। रात के इस समय में उड़ते राखड़ के कण आंखों में जब पड़ते हैं तो दृश्यता को शून्य कर देते हैं, जिससे भीषण सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति निर्मित हो रही है। साथ ही, यह प्रदूषण स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा बन चुका है। स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि राखड़ परिवहन को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए नियंत्रित किया जाए और नियमित निगरानी की व्यवस्था की जाए।
इनका कहना है
Sidhi news:रात में राखड़ इतनी उड़ती है कि वाहन चालकों को सड़क तक नहीं दिखती। कई बार हमारे सामने बड़ी दुर्घटनाएं होते-होते टली हैं। प्रशासन को अपने स्तर पर ट्रक वालों को समझाएं एवं कार्यवाही करनी चाहिए।
रामजन्म तिवारी स्थानीय निवासी बढ़ौरा बिना ढके ट्रकों से राखड़ ढुलाई खुलेआम नियमों का उल्लंघन है। यह सब रात में इसलिए होता है ताकि किसी को पता न चले। लेकिन इसके कारण सड़क पर चलने वाले दो पहिया वाहनों को एवं अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, सड़क में वाहन नहीं दिखाई देता प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करें। शैलेश तिवारी, स्थानीय निवासी बढौरा
