---Advertisement---

Sidhi news:राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण 2024 की तैयारीः सीधी ब्लॉक की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:छात्र उपस्थिति बढ़ाते हुए बार-बार अभ्यास कार्य, मॉक टेस्ट कराने के निर्देश।

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण को ध्यान रखते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी क्रमांक 2 के राधाकृष्णन सभागार में बुधवार 6 नवंबर 2024 को सीधी ब्लॉक के समस्त उच्चतर माध्यमिक, हाई स्कूल, माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रमुखों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण की पूर्व तैयारी हेतु शालाओं को उपलब्ध कराए गए मॉक टेस्ट के मॉड्यूल-1 और मॉड्यूल-2 पर किये गए कार्य, ऑनलाइन फीडिंग तथा ओएमआर शीट पर वन टू वन चर्चा तीन सत्रों में की गई। 

 Sidhi news:समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पी एल मिश्रा, जिला परियोजना समन्वयक राजेश तिवारी, एपीसी रमसा डॉ सुजीत मिश्रा, एपीसी जिला शिक्षा केन्द्र विष्णु पांडेय, विकासखंड स्रोत समन्वयक सीधी विनय मिश्रा द्वारा समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Sidhi news:जिला शिक्षा अधिकारी ने एनएएस 2024 में जिले का स्तर सम्मानजनक हो, इसके लिए छात्र उपस्थिति बढ़ाते हुए बार-बार अभ्यास कार्य, मॉक टेस्ट कराते रहने हेतु कड़े निर्देश दिए हैं। डीपीसी ने सभी शिक्षकों को सकारात्मक रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। डॉ सुजीत मिश्रा ने सभी शिक्षकों को सकारात्मक रहकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। एपीसी श्री पाण्डेय ने एनएएस की तैयारी पर फोकस किया। बीआरसीसी विनय मिश्रा ने मॉक टेस्ट का उद्देश्य बताते हुए कहा कि प्रतिदिन सुबह बच्चों का मॉक टेस्ट लें, जिन प्रश्नों के उत्तर बच्चे न दें पाएं उनका दिन में अभ्यास कराएँ और शाम को पुनः मॉक टेस्ट कराएँ, यह सुनिश्चित करें कि सभी एलओ पर आधारित प्रश्नों पर अभ्यास हो और समझ विकसित हो।

 समीक्षा बैठक में सभी बीएसी, जनशिक्षक, सीधी ब्लाक के सभी संस्था प्रमुख उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment