Sidhi news:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रयाग लाल दिनकर एवं श्रीमान यतीन्द्र कुमार गुरू विशेष न्यायाधीश/प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत में भू-अर्जन, नगर पालिका एवं विद्युत विभाग के अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु दिनांक 28.08.2025 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, नगर पालिका एवं विद्युत विभाग के अधिकारीगण के साथ जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सेंटर भवन में प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आपसी विवादों के समाधान एवं लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
Sidhi news:बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही लोक अदालत के माध्यम से आमजन को त्वरित एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराने की रूपरेखा पर बल दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोक अदालत की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई और अधिक से अधिक मामलों को आपसी सहमति से निस्तारित करने के निर्देश प्रसारित किए गए।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी श्री मुकेश कुमार शिवहरे ने सभी संबंधित पक्षों से अपील की है कि वे लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का आपसी समझौते से निस्तारण कर न्याय व्यवस्था को और प्रभावी बनाने में सहयोग प्रदान करें।
Sidhi news :उक्त बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी श्री मुकेश कुमार शिवहरे तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिक, श्री राकेश शुक्ला एस.डी.एम गोपदबनास, श्री अजीत सिंह बघेल कार्यपालन अभियंता एम.पी.ई.बी., विद्युत विभाग से उपस्थित श्री मनबहोर पटेल, सीता प्रसाद पाण्डेय, नगर पालिका से श्री ललोहर प्रसाद आर.आई. सहित एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण श्री रूपेन्द्र कुमार मिश्रा, श्री राजेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
No Comment! Be the first one.