Sidhi news:सीधी. जिले की बेटी प्रियंका केवट पिता शिवराज केवट माता सोनिया केवट जो की पुराना स्टेट बैंक के पास पुलिस लाइन सीधी की हैं। उन्होंने खेलो इंडिया वूशु वूमेंस नेशनल लीग सीनियर जो की 20 से 23 मार्च 2025 तक बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई उसमे 45 किलो ग्राम में ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। इसके पहले एथेंस ग्रीस इंटरनेशनल में उन्हें सिल्वर मेडल मिला था। प्रियंका कंवट ने इसका श्रेय अपने माता-पिता व पुलिस अधीक्षक सीधी जिला खेल अधिकारी सीधी व कोच मानिंद शेर अली खान जिला खेल प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला सीधी को दिया है।
Sidhi news:इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव एवं सभी खेल प्रेमियों सहित सीधी शहर के अन्य लोगों लोगों ने बधाई प्रेषित की। जिले में खुशी की लहर, उडान आसमान छूने की एक बार फिर गौरवान्वित हुआ जिला। सीधी खेल जगत की ओर से भी बधाई दी गई।