---Advertisement---

Sidhi news:ठेले में हुई प्रसूति के बच्चे की मौत के मामले में प्रोजेक्ट हेड ने की कार्यवाही

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:एक माह का परिचालन व्यय रोका 

 Sidhi news:सीधी जिले के अंतर्गत ठेले में प्रसूति के बच्चे होने के बाद उसकी मौत के मामले में राजनीति गर्म आ गई है जहां पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने ट्वीट कर चिंता जाहिर की है और सरकार पर आरोप लगाया है। 

 Sidhi news:उमंग सिंगार ने ट्वीट कर कहा है की सीधी में एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली परिवार को उसे सब्जी के ठेले पर अस्पताल ले जाना पड़ा। जहां रास्ते में ही महिला को प्रसूति हो गई और बच्चे को बचाया नहीं जा सका। जब स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालत इतनी बढ़कर है तो पूरे प्रदेश की हालत को समझा जा सकता है उन्होंने यह आरोप लगाया है।

  sidhi news:वहीं पूरे मामले को लेकर आज सोमवार के दिन प्रोजेक्ट हेड मेंबर्स प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड 108 एकीकृत कॉल सेंटर भोपाल ने एक आदेश जारी किया है जहां उन्होंने गंभीरता से इस पर कार्यवाही की है। कार्यवाही में उन्होंने सीजी 04 एनटी 1847, सीजी 04 एनटी 2428 और सीजी 04 एनवी 6577 तीनों एंबुलेंस वाहनों के एक माह का परिचालन व्यय जिसकी राशि 456917 रुपए है उसकी कटौती की गई है। 

Sidhi news:यहां प्रोजेक्ट हेड ने जानकारी में दैनिक भास्कर समाचार पत्र में खबर प्रशासन कभी जिक्र किया है जहां उसमें बताया गया है कि 10:30 रात 108 कॉल सेंटर पर कई बार कॉल किया गया लेकिन एंबुलेंस उन्हें नसीब नहीं हुई जिसकी वजह से महिला को परेशानी हुई और उस बच्चे की जान चली गई।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment