---Advertisement---

Sidhi news:2 साल से अधर मे लटका जनहित कार्य,लग रहे आरोप

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : नगर परिषद की उदासीनता से वार्ड नागरिक हो रहे परेशान

ब्यूरों चीफ- बलराम पांडेय

मोबाइल no- 7999398695

 

Sidhi news : चुरहट नगर परिषद के चुनाव हुए 2 साल से ज्यादा का समय बीतने को है लेकिन कोई ऐसा आदमी नहीं है जो यह कह सके कि इस 2 साल में चुरहट के सर्वांगीण विकास के लिए कुछ भी पहल की गई अध्यक्ष उपाध्यक्ष के बीच आपसी मतभेदों की खबरें तो सामान्य बात हो चुकी है।

कभी उपाध्यक्ष अध्यक्ष के ऊपर आरोप लगाते हैं तो कभी अध्यक्ष उपाध्यक्ष के ऊपर बस 2 साल में केवल इतना ही नगर परिषद में हो पाया है चुरहट 15 वार्डों से मिलकर बना हुआ है मतलब 15 पार्षद लेकिन कोई एक ऐसा पार्षद हो जिसमें अपने वार्ड में कोई काम कराया हो।

आरोप प्रत्यारोप राजनीति का एक हिस्सा है लेकिन इस आरोप प्रत्यारोप के बीच जनता जिस तरह पिसती जा रही है इससे साफ जाहिर होता है कि इन 5 वर्षों में चुरहट की स्थिति 10 साल पीछे की ओर धकेल दी जाने की मनसा से या मामला सुलझ नहीं पा रहा है

सीधी ब्यूरों चीफ बलराम पांडेय ने चुरहट के 1 वॉट नागरिक से बात की तो उसने क्या कुछ कहा आप खुद सुन लीजिए

सीधी से बलराम पांडे की रिपोर्ट

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment