Sidhi news:बाजार में आज धनतेरस पर खरीदी करने के लिये लोगों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:खरीदी का दौर देर शाम तक चलने से व्यापारियों के चेहरे में रौनक नजर आई। धनतेरस पर सर्राफा, इलेक्ट्रानिक, इलेक्ट्रिकल, आटो-मोबाइल, प्रापर्टी समेत अन्य व्यवसाय में सरगर्मी रही, जहां देर शाम तक खरीददार पहुंचे। देखा गया कि शहर के बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जहां भीड़ ने व्यवसायियों को दिन भर व्यस्त रखा, वहीं सड़क के किनारे व गली मोहल्लों की दुकानों में भी अच्छी-खासी कमाई हुई। इस मौके पर सराफा बाजार व बर्तन में ग्राहकों का रुझान ज्यादा रहा।
Sidhi news:सोना एवं चांदी आभूषणों में स्कीमों के चलते जमकर भीड़ रही। वहीं बड़े सर्राफा कारोबारियों ने बड़े महानगरों की तर्ज पर डायमण्ड के नायाब ज्वेलरी का स्टाक भी धनतेरस पर बड़े ग्राहकों के लिये खासतौर पर रखा था। जानकारों की माने तो अकेले सर्राफा बाजार में ही 3 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ। ज्ञात हो कि धनतेरस की खरीददारी के लिए लोग कई महीनों पहले ही पूंजी जमा करने लगते हैं।
Sidhi news:जिसे लोगों ने बाजार पहुंचकर आवश्यक सामग्रियों की खरीदी की। यह सिलसिला रात में भी चलता रहा। धनतेरस पर आज बाजार में करोड़ों की खरीदी होने से व्यवसायियों में काफी उत्साह एवं उमंग देखा गया। खरीदी का सिलसिला बाजार में दीपावली पर भी आगे काफी ज्यादा होने वाला है।