---Advertisement---

Sidhi news:त्यौहार के दौरान बंद कर दी जाती है रेल 

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी। त्यौहारों के दौरान सिंगरौली रेलवे लाइन में चलने वाली ट्रेनों को अकारण ही बंद करने का सिलसिला चल रहा है। पूर्व में जहां नवरात्रि एवं दीपावली के दौरान ट्रेन को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था वहीं अब होली के त्यौहार के नजदीक आते ही फिर से कई ट्रेनों के साथ जबलपुर से सिंगरौली तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। जिसके चलते त्यौहार में अपने घरों को आने वाले श्रमिकों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, व्यवसायियों के साथ ही अन्य लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त ट्रेन के अचानक बंद कर दिए जाने से सीधी जिले के साथ ही सिंगरौली जिले के लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 5 मार्च 2025 को जारी आदेश के अनुसार ट्रेनों का संचालन 12 मार्च 2025 तक के लिए रोक दिया गया है। तत्संंबंध में मप्र हाई कोर्ट जबलपुर के एडवोकेट मनीष कुमार तिवारी एवं एडवोकेट रवीन्द्र प्रताप सिंह ने कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के डिवीजनल रेलवे मैनेजर से जल्द से जल्द स्थगित की गई जबलपुर से सिंगरौली तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ ही होली के त्यौहार के मद्देनजर अन्य स्पेशल ट्रेन भी चलाने की मांग की है।

पूर्व में भी की जा चुकी हैं मांग

Sidhi news:उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मनीष कुमार तिवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि सिंगरौली से चलने वाली ट्रेनों को हमेशा त्यौहारों में बंद कर दिया जाता है, इसके पूर्व दीपावली के समय भी ट्रेन बंद की गई थी जिसकी शिकायत अधिवक्ता साथियों द्वारा डिविजनल रेल मैनेजर पश्चिम मध्य रेल जबलपुर से लिखित में की जा चुकी हैं, उन्होंने बताया कि मैं मूल रूप से मड़वास क्षेत्र का निवासी हूं, जबलपुर में विभिन्न स्थानों पर हजारों की संख्या में हमारे इलाके के लोग सेवारत हैं और त्यौहार में न्यायालय का अवकाश होने के चलते सभी अपने अपने घर जाते है लेकिन रेल प्रबंधन की अनदेखी के चलते हम लोगों को अपने घर पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। अधिवक्ता श्री तिवारी ने सांसद डॉ राजेश मिश्रा का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल बंद होने जा रही ट्रेनों को नियमित रूप से संचालित कराने की मांग उठाई है।

इनका कहना हैं।

Sidhi news:हमेशा त्यौहारों के समय सिंगरौली से चलने वाली ट्रेनों को बंद कर दिया जाता है, जबकि इन दिनों में स्पेशल ट्रेन चलाया जाना चाहिए। मेरे द्वारा पूर्व में भी डीआरएम जबलपुर को पत्र लिखा जा चुका है लेकिन रेल प्रबंधन द्वारा कोई सार्थक कदम नहीं उठाया जा रहा। अगर इस बार होली के त्यौहार पर ट्रेन का संचालन नियमित रूप से नहीं किया जाता है तो जिम्मेवार प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई जाएगी।

एड. मनीष कुमार तिवारी

अधिवक्ता उच्च न्यायालय जबलपुर।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment