Sidhi news : 6 नवंबर से नवदिवसीय संगीतमय श्रीमद् वाल्मीकि रामायण श्री राम कथा होगी प्रारंभ
Sidhi news : सीधी जिले के नगर परिषद चुरहट अंतर्गत वार्ड नंबर 6 में 6 नवंबर 2024 से नव दिवसीय संगीत में श्रीमद् वाल्मीकि रामायण नवा श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव होने जा रहा है। जिसमें 6 नवंबर के दिन कलश यात्रा एवं श्री राम कथा प्रारंभ होगी।
जिसके कथा व्यास आचार्य श्री कुंडल जी महाराज के मुखारविंद से सुनाई जाएगी। कथा यजमान के रूप में राम सजीवन पांडे पूर्व पटवारी एवं समस्त चुरहट का पांडे परिवार इस कथा के मुख्य श्रोता रहेंगे, चुरहट के बलराम पांडे द्वारा मिली।
जानकारी के अनुसार बताया गया कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण राम कथा का आयोजन श्री राम सजीवन पांडे जी द्वारा कराया जा रहा है। कथा के आध्यात्मिक श्रवण का पुण्य पूरे चुरहट के जनता जनार्दन को प्राप्त होने जा रहा है। लोगों से अपील की गई है कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर यह अमृत रूपी कथा का श्रवण करें।