Sidhi news:सीधी जिले के अंतर्गत ग्राम झाझ में आज रविवार के दिन भीषण सड़क हादसे का चार लोग शिकार हो गए। जहां दो बाइक चालक विपरीत दिशा से आते हुए एक दूसरे से टकरा गई,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार लोग घायल हो गए।
Sidhi news:ग्रामीण कात्यानी शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है की रामपुर नैकिन की तरफ से रीवा की तरफ जा रहा बाइक चालक तेज रफ्तार गति होने की वजह से विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से टकरा गया जिसकी वजह से चार लोग घायल हो गए। घायल में दो बच्चे हैं और दो लोग अलग से हैं।
Sidhi news:आशीष उरमालिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि चार लोग घायल है जिनमें गोलू सोंधिया, रवि सोंधिया और प्रशांत सोंधिया है जो ग्राम मढ़ा के रहने वाले हैं और रामपुर नैकिन जा रहे थे। इसके अलावा रज्जे खान रामपुर नैकिन से ग्राम पाती जा रहा था। जिसकी टक्कर हुई है जिसमें यह सभी लोग घायल हो गए हैं।
Sidhi news:थाना प्रभारी रामपुर नैकिन ने बताया है कि सभी चारों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भिजवा दिया है। जहां चारों का इलाज चल रहा है और दो बाइको की आपस में टक्कर हुई है फिलहाल हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।