Sidhi news:सीधी जिले के ग्राम हनुमानगढ़ में रास्ते को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जब गांव के ही एक व्यक्ति ने बुजुर्ग परदेसी साकेत के साथ मारपीट कर दी। इस हमले में बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गए और उनका एक पैर फ्रैक्चर हो गया।
घायल बुजुर्ग के बेटे अनिल साकेत ने आज मंगलवार के दिन दोपहर 3 बजे बताया कि उनके पिता घर के बाहर बैठे थे, तभी गांव के ही रहने वाले राजेश सिंह गोड़ वहां पहुंचे और विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि राजेश सिंह ने परदेसी साकेत को जबरन घसीटकर सड़क पर लाया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग का एक पैर टूट गया, वहीं उनकी पीठ पर भी गंभीर चोटों के निशान पाए गए।
Sidhi news:स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में चौकी प्रभारी सेमरिया भूपेंद्र बागरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Sidhi news:ग्रामवासियों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि गांव में इस तरह की हिंसा की घटनाएं नहीं होनी चाहिए और प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।