Sidhi news:“ग्राम अकोरी में सड़क पर दबंगई का तांडव,बस ड्राइवर-कंडक्टर और सवारियों से मारपीट, महिलाओं से भी झूमाझटकी; विरोध करने पर और भड़के आरोपी”
Sidhi news:ग्राम अकोरी में गुरुवार दोपहर कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां दबंगों ने बस ड्राइवर, कंडक्टर और सवार यात्रियों के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना में महिलाओं के साथ भी झूमाझटकी की गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मामला गुरुवार दोपहर करीब 3:00 बजे का बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिहार कंपनी की आस्था ट्रेवल्स की बस सीधी से रीवा की ओर जा रही थी। इसी दौरान ग्राम अकोरी के पास एक 407 वाहन ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों ने विरोध जताया, जिस पर दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई। कुछ देर बाद जब दोनों वाहन आगे बढ़ने लगे, तभी 407 वाहन के ड्राइवर ने अपने परिचितों को फोन कर बुला लिया।
कुछ ही समय में कई लोग मौके पर पहुंचे और बस को जबरन रुकवा लिया। इसके बाद बस के ड्राइवर, कंडक्टर और यात्रियों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी गई। बस में सवार महिलाएं बीच-बचाव करती रहीं, लेकिन आरोपियों ने उनकी एक न सुनी और उनके साथ भी धक्का-मुक्की व झूमाझटकी की गई।
घायल फरियादी सनी सिंह पिता स्वर्गीय शिवनारायण सिंह ने बताया कि उन्होंने बस ड्राइवर और कंडक्टर के साथ हो रही मारपीट का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि ड्राइवर-कंडक्टर की कोई गलती नहीं थी और उन्हें नहीं मारा जाना चाहिए, लेकिन इसी बात पर आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया।
Sidhi news:मामले को लेकर थाना प्रभारी चुरहट दीपक सिंह बघेल ने जानकारी दी कि मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह पूरी घटना गुरुवार की है और शाम करीब 7:00 बजे रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने घायल फरियादी सनी सिंह की रिपोर्ट के आधार पर राजन यादव, आशीष यादव, सूरज यादव सहित अन्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
