---Advertisement---

Sidhi news: सहकार ग्लोबल को जिले में मिला रेत का टेंडर

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: 83 करोड़ 83 लाख का जारी किया गया टेंडर

संवाददाता  अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: जिले के डेढ़ दर्जन रेत खदानों को लेकर उठापटक कई दिनों से चल रही थी जिसमें कि अंततः सहकार ग्लोबल के ठेकेदार को 83 करोड़ 83 लाख रुपए का टेंडर तीन वर्ष के लिए विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जबकि इस मामले में कई लोग खासकर भाजपा के अधिकतर नेता प्रयास में लगे रहे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है। इसके पहले शहडोल एवं सिंगरौली में सहकार ग्लोबल कंपनी ने कब्जा जमाया था अब सीधी में भी उनका कब्जा हो गया है। जाहिर है कि रेत के अवैध उत्खनन में पहले भी उनके खिलाफ काफी शिकायतें थीं अब तो तीन जिला एक साथ हो गए हैं जिससे संबंधित ठेकेदार की मनमानी और ज्यादा बढ़ेगी।

Sidhi news: मालूम हो कि सहकार ग्लोबल कंपनी इंदौर की बताई जा रही है जो कि विंध्य क्षेत्र सहित सीधी जिले में भी टोल प्लाजा में उनका काम हो रहा है। उनके माध्यमसे टोल प्लाजा का काम लगातार जारी है। यह कंपनी सिंगरौली जिले से मानी जाती है। जिसमें कि इसके पहले भी सहकार ग्लोबल कंपनी शहडोल सहित कुछ जगह रेत का खदान ली थी इस बार अब वह सीधी जिले की 18 रेत खदानों को लेकर टेंडर हासिल करने में सफलता अर्जित कर चुकी है।

Sidhi news: देखा जाए तो रेत खदान का टेंडर इस बार काफी विलंब हुआ है। इसके पहले 30 सितंबर को टेंडर होने की तिथि तय थी लेकिन अब सत्ता के नेताओं की आपसी खींचातानी की वजह से 9 अक्टूबर इसके बाद 16 अक्टूबर को टेंडर की प्रक्रिया बढ़ाई गई। लेकिन 18 अक्टूबर को टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है।जिसमें कि सहकार ग्लोबल को जिले के रेत का खदान मिल गया है। विभाग द्वारा बताया गया है कि यह पूरी प्रक्रिया खनिज विभाग में टेंडर लगाने के बाद होता है। जिसमें कि खनिज विकास निगम का पूरा दायित्व रहता है।

पहले भी 83 करोड़ का हुआ था टेंडर

Sidhi news: इसके पहले जिस कंपनी ने रेत का ठेका सीधी में लिया था वह 83 करोड से ऊपर था लेकिन साल भर बाद घाटे में होने की वजह से संबंधित संविदाकार द्वारा सरेंडर कर दिया गया। यही वजह है। कि नए टेंडर की प्रक्रिया अब जारी की गई थी। जानकारी के अनुसार इस मामले में आधा दर्जन सविदाकारों ने काफी प्रयास भी किया कि हमें सफलता अर्जित हो परंतु सीधी जिले के नेताओं की दाल रेत में टेंडर को लेकर नहीं दिखी और सहकार ग्लोबल के ठेकेदार को यह टेंडर हासिल हो गया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment