Sidhi news:भारतीय वसुंधरा सत्य सनातन धर्म से ओत-प्रोत सभ्यता, संस्कृति की धरोहर है जो सुंदरता का प्रतीक बनकर प्राकृतिक रूप से आच्छादित भी है। उक्त अमृत तुल्य वाणी का श्रवण झिरिया आश्रम में आयोजित श्री राम महायज्ञ कार्यक्रम में अनंत विभूषित जगतगुरु स्वामी रोहिणी प्रपन्नाचार्य पुरानी लंका चित्रकूट परम धाम द्वारा श्रोताओं को कराया गया। स्वामी जी ने बताया कि मानवीय जीवन की महत्ता को जानने वाला ही जीवन जीना जानता है। जिसकी प्राप्ति पुण्य तथा परोपकार की भागीदारी में निहित है। इसी क्रम में श्री राम कथा के राष्ट्रीय वक्ता द्वारा श्री राम नाम की महिमा के भगवान शिव सती की कथा की महत्ता का प्रवचन करते हुए बताया गया कि सभी वेदों तथा पुराणों में वर्णित श्रीराम नाम का मंत्र मानवीय जीवन का आधार है।
Sidhi news:उन्होंने भारतीय नारी के सतीत्व पर आधारित शिव सती की कथा का प्रवचन संगीतमय ढंग से किया गया। आयोजित धार्मिक श्रीराम सहायज्ञ का भव्य प्रायोजन कार्यक्रम के दूसरे दिन समाजसेवी अधिवक्ता अम्बुज पाण्डेय, समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश पाण्डेय, जनपद सदस्य व सभापति द्वय अरुण शेषर त्रिपाठी, महेंद्र सिंह भदौरिया, आचार्य केशव प्रसाद पाण्डेय, महेश प्रसाद द्विवेदी के सहित समीपवर्ती ग्राम पिपरांव, धौरहरा, बुढ़गौना, बघवार, भरतपुर, अर्जुननगर, सगौनी, खारा, खरहना, पटना, सरदा, मझिगवां, करियाझर, मलगांव, हिनौती, अरगट, छिरहाई आदि ग्रामों के जनमानस का सम्मिलन कार्यक्रम में रहा। जारी विज्ञप्ति में आयोजन समिति के उपाध्यक्ष रामायण प्रसाद द्विवेदी, कोषाध्यक्ष रामानुज तिवारी, संयोजक रामजी तिवारी, संरक्षक मनोज कुमार द्विवेदी, सचिव व प्रवक्ता उमानिवास मिश्रा, सहायक कोषाध्यक्ष उपेन्द्रमणि शर्मा, व्यवस्थापक राममणि द्विवेदी, नीलेश तिवारी, दीपनारायण द्विवेदी के सहित सभी प्रमुख जनों द्वारा समूचे क्षेत्र के रहवासियों से सहभागितापूर्ण अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर श्री राम कथा महायज्ञ से लाभान्वित होने की जनापेक्षा व्यक्त की गई है।