---Advertisement---

Sidhi news:संजय टाइगर रिजर्व: बाघ ने गौशाला से दो बैलों को बनाया शिकार, गांव में दहशत

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व के टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्यजीवों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना में उमरिया गांव के खेतवाही इलाके आज दोपहर 2 बजे बाघ ने गौशाला से दो बैलों को उठा लिया और शिकार बना लिया। यह बैल चंद्रशेखर सिंह नेती (पिता प्रभाव सिंह) और शिवपूजन सिंह (पिता गौकरण सिंह) के थे।

Sidhi news:घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हुई हो। बाघ का मूवमेंट लगातार बढ़ रहा है, जिससे इंसानों और मवेशियों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।

दोपहर में गौशाला से उठा ले गया बाघ

चश्मदीद ग्रामीणों के अनुसार, अचानक बाघ ने गौशाला में घुसकर मवेशियों पर हमला किया और दोनों बैलों को खींचकर जंगल में ले गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन रक्षक राम किशोर पांडेय ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

गांव में भय का माहौल, वन विभाग से मुआवजे की मांग

Sidhi news:घटना के बाद पूरे गांव में डर और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से राहत राशि प्रदान करने की मांग की है, ताकि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता मिल सके। इसके अलावा, वन्यजीवों के बढ़ते खतरे को देखते हुए वन विभाग से सुरक्षा उपाय बढ़ाने की भी अपील की गई है।

गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बाघ के मूवमेंट की निगरानी की जाए और जरूरी कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment