Sidhi news : डॉक्टर और जनपद अध्यक्ष तथा महिलाओं की लड़ाई में कूद पड़ा सरपंच संघ दिया पत्र
Sidhi news : सीधी जिले के अंतर्गत अब दिव्यंगता शिविर में हुई अभद्रता का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। डॉक्टरों की टीम ने महिलाओं के साथ अभद्रता की थी ऐसा ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। इसके बाद शिविर में जमकर बवाल हुआ और दोनों तरफ से गम गई काफी दिखाई दी है।
इसके बाद लगातार अब आदिवासी अंचल कुसमी में मामला गर्म हो गया है। एक तरफ डॉक्टर कह रहे हैं कि हमें जनपद पंचायत के कुछ प्रतिनिधि और क्षेत्र के लोग अपना काम सही ढंग से नहीं करने दे रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ जनपद पंचायत कुसमी की अध्यक्ष श्यामवती सिँह के अलावा अन्य लोग यह कह रहे हैं कि डॉक्टर के द्वारा शराब का सेवन किया गया है और उसके बाद यहां आकर महिलाओं से अभद्रता की है साथ ही साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष से भी अभद्रता की है।
Sidhi news : मामला गर्म होता ही रहा है, लेकिन जब यह मामला शांत होने की कर पर आया तब तीसरा मोर्चा इस मैदान में कूद पड़ा। जहां सरपंच संघ के अध्यक्ष के द्वारा थाना प्रभारी कुसमी को पत्र दे दिया गया और कार्यवाही की बात की गई।
जनपद पंचायत कुसमी के सरपंच संघ के द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि 2:00 बजे तक डॉक्टरों की टीम ने सही कार्य किया लेकिन जैसे ही 2:00 बजे लंच हुआ उसके बाद वह शराब पीने के लिए चले गए। जब वहां से 4:30 के आसपास वापस आए तब उन्होंने महिलाओं के साथ अभद्रता शुरू की और बीच बचाव करने आई श्यामवती सिंह के साथ भी उन्होंने अभद्रता की।
इसके बाद सरपंच संघ ने फोन पर सभी सरपंचों से राय मशवरा किया और फिर सरपंच संघ की तरफ से एक पत्र थाना प्रभारी को आया और यह पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी तथा कार्यवाही की मांग भी की है।