Sidhi news:सीधी जिले के कमर्जी क्षेत्र में शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूल वैन और एक तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Sidhi news:हादसा करीब 4:00 बजे हुआ, जब जीवन ज्योति स्कूल पटपरा की वैन बच्चों को छोड़कर लौट रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर वैन से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक और वैन दोनों क्षतिग्रस्त हो गए, और वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
Sidhi news:घायलों में स्कूल के छात्र शिवम तिवारी और रविंद्र तिवारी सहित दो अन्य बच्चे शामिल हैं। वहीं, बाइक चालक संजय मिश्रा को सिर में गंभीर चोट आई है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचित किया।
Sidhi news:कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि दुर्घटना बाइक क्रमांक MP53 JD 1445 और स्कूल वैन MP17 BA 1003 के बीच हुई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और घायलों का उपचार जारी है।
Sidhi news:इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।