Sidhi news:सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के ग्राम झरिया में उस समय हड़कंप मच गया जब 22 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है, वहीं युवक की मौत के कारणों पर अभी भी रहस्य बना हुआ है।
परिजनों के मुताबिक, वे सभी घर के बाहर बैठे थे जबकि युवक कमरे के अंदर था। किसी को भी अंदाज़ा नहीं था कि भीतर इतना बड़ा हादसा हो रहा है। जब काफी देर तक उसकी कोई आहट नहीं आई तो परिजन कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने उसे फंदे से लटकता हुआ पाया। इसकी सूचना तुरंत बहरी पुलिस को दी गई।
Sidhi news:सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार, आत्महत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक का नाम रामलखन सिंह, पिता राजभान सिंह उम्र 22 वर्ष, निवासी झरिया के रूप में हुई है।
