---Advertisement---

Sidhi news:सात रोजगार सहायकों को कार्य से विमुक्त कर विभागीय जांच संस्थित की गई

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

संवाददाता अनिल शर्मा

Sidhi news:मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अति. जिला कार्यक्रम समन्वयक म.गा.रा.ग्रा.रो.गा. योजना म.प्र. जिला पंचायत अंशुमन राज द्वारा आदेश जारी कर 7 ग्राम रोजगार सहायकों को तत्काल प्रभाव से कार्य से विमुक्त किया गया है। साथ ही विभागीय जांच संस्थित की गई है।

Sidhi news:जारी आदेशानुसार ग्राम रोजगार सहायक अशोक कुमार पाण्डेय नकझर खुर्द, अजीत चतुर्वेदी डिहुली खास नं3, रामायण पटेल बड़ागांव, करूणा पटेल कोदौरा, चंद्रदेव सिंह ददरी, पंकज मिश्रा बड़ोखर एवं धीरज कुमार त्रिपाठी गुजरेड़ के द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में की जा रही स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता के संबंध में जांच संस्थित की गई है। जांच अवधि/निर्णय तक ग्राम रोजगार सहायकों को देय मासिक पारिश्रमिक का 50 प्रतिशत ही प्राप्त करने की पात्रता होगी।

Sidhi news:उन्होने संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) को निर्देशित किया है कि 15 दिवस के अंदर विस्तृत एवं स्पष्ट प्रतिवेदन कार्यालय जिला पंचायत सीधी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment