---Advertisement---

Sidhi news:गौ वंश की समस्या को लेकर शिवसेना ने कलेक्टर से की मुलाकात सौंपा पत्र

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:ठंड से तड़पती गौ शाला में गौ माता मृत्यु का हो रही प्रति दिन शिकार :विवेक पांडे

Sidhi news:व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो गौशाला पहुंचकर शिवसेना गौ माता को करेगी मुक्त बेजुबानों के साथ नहीं होने देंगे क्रूरता:विवेक पांडे

Sidhi news:शरदा गौ शाला व सिहावल ब्लॉक के सरस्वती स्वसहायता समूह सिहौलिया द्वारा संचालित गौशाला में गौ माता के साथ क्रूरता की जांच कर दोषियों पर हो कड़ी कार्यवाही: विवेक पांडे

Sidhi news:शिवसेना इकाई द्वारा जिले की गौशालाओं की दुर्दशा ठंड से तड़पती भूख से मरती गौ माता की समस्या को लेकर व हाल ही में सरदा गौशाला वहीं बहरी क्षेत्र में सरस्वती सहायता समूह सिहोलिया द्वारा संचालित गौशाला में गौ माता के साथ क्रूरता करने वाले अपराधियों व दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए जिला कलेक्टर के नाम पत्र सौंप कर अपर कलेक्टर से मुलाकात की कार्यवाही की रखी मांग

Sidhi news:इस बीच शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि सीधी जिले की गौशालाओ में आव्यवस्था लगातार बढ़ती जा रही वहीं ठंड से ठिठुरती भूख की तड़प से प्रतिदिन दर्जनों गोवंश गौशाला में मृत्यु का शिकार हो रही ना खाने के लिए इन गोवंशों को है ना ठंड की सुरक्षा के लिए कोई प्रावधान है ऐसे में इन बेजुबान गोवंश के प्रति दया दिखाई जाए हाल ही में शरदा पंचायत सैकड़ो की तादात में ठंड व भूख से कई गौ माताएं मृत्यु का शिकार हो गई, इसी प्रकार का हाल भाठा पंचायत गौ शाला, ग्राम नौडिया, हनुमान गढ़ गौ शाला, भेलकी गौ शाला सहित जिले की सभी लगभग गौ शाला का कार्य आधा अधूरा व घटिया निर्माण तरीके से किया गया है जहां ठंड से बचने के लिए इन बेजुबानो की व्यवस्था हेतु कोई सुविधा नहीं बनाई गई है कई ऐसी गौशाला है जहां आज भी बड़ी क्रूरता पूर्वक गौ वंश को अपनी खेती बचाने के लिए जबरन गौशाला में बंधक बना दिया जाता है वही बेजुबान तड़प तड़प कर गौशाला में जब मर जाते हैं तो बड़ी क्रूरता पूर्वक गाड़ियों में घसीटते हुए ले जाकर कहीं किनारे में या तो फेंक दिया जाता है या गड्ढा खोदकर अपनी नाकामी को छुपाते हुए गौ माता की मृत बॉडी को दफना दिया जाता है बड़े ही शर्म का विषय है यह गौ माता कोई विदेश से नहीं आई है स्वार्थी इंसान जब तक दूध दी तो घर में बंधे रहे दूध देना बंद तो सड़कों में छोड़ दिए ऐसे पशुपालकों के ऊपर कड़ी कार्रवाई होना अति आवश्यक है स्थानीय प्रशासन द्वारा इन बेजुबानों के लिए सुविधा मुहैया कराई जाने वाली हर व्यवस्था स्थानी प्रशासन दे इसके बावजूद भी अगर व्यवस्था परिवर्तन नहीं हुआ तो एक बार पुनः तीसरी बार लगातार शिव सेवा जिला पंचायत में सारे गोवंश को एकत्रित कर उग्र आंदोलन भराव करेगी वह वही गौशाला पहुंचकर भूख से तड़पती ठंड से मारती गौ माता को मुक्त करने का अभियान चलाएगी जहां अव्यवस्थाओं का आलम दिखा तो अपार कलेक्टर महोदय ने अस्वस्थ किया मुलाकात उपरांत की गौ शालाओं का निरीक्षण कर सुधार किया जाएगा कमी को लेकर सुविधा मुहैया कराई जाएगी

Sidhi news:प्रमुख रूप से गौ सेवक केशव मिश्रा ,शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले जिला मंत्री सुनील रावत नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना , पुष्पेंद्र त्रिपाठी,आशीष सिंह चौहान, गोपाल टांडिया सहित कई शिव सैनिक रहे मौजूद

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment