---Advertisement---

Sidhi news:शिवसेना का विरोध: राणा सांगा के खिलाफ बयान देने वाले सपा सांसद का पोस्टर जलाया

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:शिवसेना ने वीर योद्धा राणा सांगा के खिलाफ बयान देने वाले उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन का विरोध करते हुए वीथिका भवन के सामने उनका पोस्टर जलाया। यह विरोध शिवसेना की प्रदेश इकाई द्वारा किया गया, जिसमें पार्टी नेताओं ने सांसद सुमन के बयान की कड़ी निंदा की।

शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा, “इस प्रकार के सांसदों का जूतों से स्वागत कर, मुंडन कराकर और गधे पर बिठाकर देश निकाला कर देना चाहिए। ये सांसद देश के लिए एक कैंसर के समान हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर रामजी लाल सुमन सीधी जिले की धरती पर कदम रखते हैं, तो शिवसेना उनका जूतों से स्वागत करेगी।

Sidhi news:सपा सांसद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने राणा सांगा को हिंदू समाज का “भगवान” बताते हुए कहा कि उनका अपमान करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। शिवसेना का कहना है कि राणा सांगा जैसे वीर योद्धा का अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा, और ऐसे नेताओं को उनके स्थान पर बैठाकर कड़ा संदेश दिया जाएगा।

श्री पांडे ने कहाराणा सांगा ने इब्राहीम लोदी को दो बार हराया। पहली बार 1517 में, राणा सांगा ने इब्राहीम लोदी को राजस्थान के कुम्भलगढ़ और आसपास के क्षेत्र में हराया, जिससे लोदी की सत्ता कमजोर हुई। दूसरी बार 1521 में राणा ने इब्राहीम को हराया, जिससे उनकी प्रतिष्ठा और भी बढ़ी।

Sidhi news:लेकिन, बाबर के साथ राणा सांगा का संघर्ष 1527 में पानीपत की पहली लड़ाई में हुआ, जब बाबर ने राणा सांगा को पराजित किया। राणा सांगा का शौर्य और वीरता बाबर से भी चुनौतीपूर्ण मानी जाती थी, लेकिन वे बाबर के खिलाफ निर्णायक जीत नहीं हासिल कर पाए।

शिवसेना ने इस विरोध प्रदर्शन के जरिए यह स्पष्ट किया कि वे भारतीय इतिहास और संस्कृति से जुड़े महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों के अपमान को किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं करेंगे।

Sidhi news:इस बीच प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे,संभाग संयोजक संत कुमार केवट, जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना, नागेश्वर प्रसाद मिश्रा, रामकुमार विश्वकर्मा, मोहित द्विवेदी रहे मौजूद

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment