---Advertisement---

Sidhi news: सीधी कलेक्टर ने की ई-ऑफिस कार्य प्रणाली के क्रियान्वयन की समीक्षा

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा जिले में ई-ऑफिस कार्यप्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अभी तक की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सोमवंशी ने कहा कि राज्य शासन द्वारा कार्यालयों में कार्य प्रक्रिया में तेजी लाने एवं पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से ई-ऑफिस की कार्यप्रणाली लागू करने एवं इसे अमल में लाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। सभी कार्यालयों में माह अप्रैल से ई-ऑफिस में कार्यवाही की शुरुआत की जाए। ई-ऑफिस से प्रशासनिक कार्यों में समय की बचत होने से दक्षता और गुणवत्ता में वृद्धि होगी। 

Sidhi news:कलेक्टर ने जिला सूचना अधिकारी दशरथ प्रजापति को सभी विभागों से समन्वय स्थापित करने तथा उन्हें आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान कर ई-ऑफिस कार्यप्रणाली क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी कार्यालयों में क्रमबद्ध तरीके से इस प्रणाली को लागू करने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान कलेक्टर ने जिला पंजीयक कार्यालय में ई-ऑफिस में किए गए कार्य का अवलोकन भी किया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment