संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने दोनों शव वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
Sidhi news:लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा सीधी जिले को दो शव वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। रविवार दिनांक 3 अगस्त 2025 को राज्य से प्राप्त दोनों शव वाहनों को सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने जिला चिकित्सालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Sidhi news:सांसद डॉ मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सराहनीय पहल की गई है। प्रदेश में राज्य शासन द्वारा संचालित शासकीय संस्था में रोगी अथवा दुर्घटना पीड़ित के उपचार के दौरान मृत्यु उपरांत मृतक को निवास स्थल, श्मशान घाट तक निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से शववाहन सेवा का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। इससे गरीब परिवारों को अनावश्यक भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ वाहनों के संचालन के निर्देश दिए हैं।
Sidhi news:मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बबिता खरे ने बताया परियोजना अंतर्गत शव वाहन द्वारा शासकीय अस्पताल से मृतक के निवास स्थल, शमशान घाट तक निःशुल्क परिवहन किये जाने हेतु पात्रता निर्धारित है, शव वाहन का संचालन केवल जिले की सीमा के अंदर किया जायेगा। निजी चिकित्सालयों, निवास स्थल एवं अन्यत्र किसी भी स्थान में हुई मृत्यु के प्रकरण में शववाहन उपलब्ध कराये जाने की पात्रता नहीं होगी।
Sidhi news:इस अवसर पर समाजसेवी देव कुमार सिंह चौहान, अध्यक्ष जनपद पंचायत सीधी धर्मेंद्र सिंह परिहार, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, सिविल सर्जन डॉ एस.बी. खरे, चिकित्सक गण एवं अस्पताल कर्मी सहित बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहे।
No Comment! Be the first one.