Sidhi news: सीधी जिले के अंतर्गत सीधी शहर में अतिक्रमण लगातार फैला हुआ है। जहां पर अतिक्रमण की विरुद्ध प्रशासन के द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है। उसी को देखते हुए आज रविवार के दिन सुबह करीब 11 बजे से लेकर लगातार 2 बजे तक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जानी है। लेकिन अतिक्रमण सिर्फ छोटी दुकानों पर किया जा रहा है और बड़ी दुकानों पर नहीं ऐसा प्रशासन का मानना है। जहा नगर पालिका प्रशासन ने केवल छोटी दुकानों को हटाया है और बड़ी दुकानों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की है।
Sidhi news:शैलेंद्र कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हम में से 50 लोगों की दुकानों पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई है जबकि हम लोग छोटी सी दुकान चलाते हैं। या यू काहे है कि गोमती में रखकर हम अपना सामान बेचते हैं। लेकिन हमारी दुकान के ठीक बगल से बड़ी दुकान शुरू हो जाती हैं जहां शहर के बड़ी दुकानों में ढेर सारा अतिक्रमण किया हुआ है लेकिन वहां पर अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन के कुछ कर्मचारी हमसे पैसों की माग करते हैं जब हम पैसे नहीं देते हैं तो इस प्रकार की कार्यवाही से हमें गुजरना पड़ता है।
Sidhi news: हालांकि आज जितने भी अतिक्रमण हटे हुए हैं लगभग 100 से अधिक दुकानों पर अतिक्रमण की कार्यवाही नगर पालिका सीधी के द्वारा की गई है लेकिन एक भी उसमें अतिक्रमण की कार्यवाही बड़ी दुकानों में नहीं की गई है।
Sidhi news: वही जब इस संबंध में नगर पालिका सीधी की सीएमओ मिनी अग्रवाल से बात की गई तब उन्होंने कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 – 25 के अंतर्गत यह अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अभी छोटी दुकानों पर अतिक्रमण की कार्यवाही चल रही है उसके बाद बड़ी दुकानों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।