Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में अमिलिया पुलिस द्वारा एक नाबालिग बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के गंभीर प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
Sidhi news:दिनांक 26 जुलाई 2025 को थाना अमिलिया में एक द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग पुत्री को एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। मामला गंभीर होने से तत्काल धारा 137(2) BNS के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना अमिलिया की एक विशेष टीम गठित कर बालिका की तलाश में सघन अभियान चलाया गया। दिनांक 27 जुलाई 2025 को बालिका को दस्तयाब कर धारा 183 BNS के अंतर्गत न्यायालय प्रस्तुत किया गया। विवेचना में मामले में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराएं जोड़ी गईं।
आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी
लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी की पहचान मोहित बंसल उर्फ सोनू बंसल, निवासी मड़रिया, थाना कोतवाली सीधी, उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई। दिनांक 31 जुलाई 2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया। आरोपी के ऊपर पूर्व से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एक पल्सर मोटरसाइकिल (कीमत ₹80,000 लगभग)
एक मोबाइल फोन (कीमत ₹10,000 लगभग)
टीम का योगदान
Sidhi news:इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राकेश बैस, उनि इंद्राज सिंह, प्र.आर. राजेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, विक्रम सिंह, आरक्षक दीपेन्द्र, संदीप चतुर्वेदी, तथा साइबर सेल सीधी के आर0 प्रदीप मिश्रा एवं कृष्णमुरारी द्विवेदी की भूमिका सराहनीय रही।
No Comment! Be the first one.