Sidhi news:स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार दिनांक 13 अगस्त 2025 को सीधी पुलिस के द्वारा भव्य बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह रैली केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि देशभक्ति, एकता और उत्साह का जीवंत प्रतीक बनी।
रैली में कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री अंशुमन राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, एसडीएम श्री नीलेश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अमन मिश्रा, परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक श्री सुजीत कड़वे, नवनियुक्त डीएसपी श्री शुभम जैन, रक्षित निरीक्षक श्री वीरेंद्र कुमरे, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल, थाना प्रभारी महिला थाना निरीक्षक रीता त्रिपाठी, निरीक्षक अरुणा द्विवेदी, थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी सहित सीधी पुलिस के अन्य अधिकारी एवं जवान सम्मिलित हुए।
Sidhi news:रैली का शुभारंभ कलेक्ट्रेट से हुआ और यह अस्पताल तिराहा, गांधी चौक, लालता चौक, पुराना हनुमान मंदिर, जामा मस्जिद, सम्राट चौक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। पूरे मार्ग में डीजे पर बजती देशभक्ति की धुनों, हवा में लहराते शानदार तिरंगों और नागरिकों के जोशीले नारों ने माहौल को पूरी तरह देशप्रेम के रंग में रंग दिया।
विशेष रूप से, जिले के सभी थाना एवं चौकियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों, युवाओं और पुलिस बल ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इससे पूरे जिले में देशभक्ति की लहर और भी प्रबल हुई तथा स्वतंत्रता दिवस का उत्सव जन-जन तक पहुँचा।
Sidhi news: इस आयोजन का उद्देश्य न केवल स्वतंत्रता दिवस का स्वागत करना था, बल्कि युवाओं में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सामाजिक एकता की भावना को प्रबल करना भी था। सीधी पुलिस ने यह संदेश दिया कि देशभक्ति केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्म और एकता के स्वरूप में प्रकट होती है।
No Comment! Be the first one.