Sidhi news:सीधी अनुसूचित जनजाति बालक जूनियर छात्रावास, सेमरिया में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर समाजसेवियों ने जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रावास अधीक्षक सुरेश मिश्रा द्वारा छात्रों को तेल, साबुन, टूथपेस्ट जैसी बुनियादी सुविधाएँ तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं।
Sidhi news:समाजसेवियों ने बताया कि इस मामले से संबंधित वीडियो और समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें छात्र स्वयं इन सुविधाओं के अभाव की पुष्टि कर रहे हैं। यदि दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएँ उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं, तो भोजन एवं नाश्ते की गुणवत्ता को लेकर भी गंभीर संदेह उत्पन्न होता है।
ज्ञापन के माध्यम से समाजसेवियों ने इस प्रकरण की विभागीय जांच कराकर अधीक्षक को पद से हटाने और उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की माँग की है, ताकि छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को उचित सुविधाएँ प्राप्त हो सकें।
Sidhi news:पत्नी की नियुक्ति पर भी उठे सवाल, जांच की मांग समाजसेवियों ने यह भी बताया कि सुरेश प्रसाद मिश्रा की पत्नी प्रेमा मिश्रा को हाल ही में कस्तूरबा बालिका छात्रावास की अधीक्षिका के रूप में नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोप है कि इस पद के लिए कई योग्य शिक्षिकाओं ने आवेदन किया था, लेकिन अधिकारियों ने उनके आवेदनों को स्वीकार नहीं किया और यह कह दिया कि कोई आवेदन प्राप्त ही नहीं हुआ। इसके बाद प्रेमा मिश्रा को नियुक्त कर दिया गया।
समाजसेवियों ने इस नियुक्ति को भी फर्जी बताते हुए इसकी जाँच की माँग की है।इस दौरान कई समाजसेवी और जागरूक नागरिक उपस्थित रहे।