---Advertisement---

Sidhi news:ऐसे समाजसेवी जिन्होंने 18 लाख कीमती जमीन मुक्तिधाम के लिए दिया दान

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सिंधी समुदाय के इस अभियान की हो रही हर जगह प्रशंसा

Sidhi news:जिले में ऐसे भी दानवाता है जो कि शहर की बेशकीमती जमीन को भी दान कर दिए हैं। जिसकी कीमत वर्तमान में 18 लाख रुपए बताई जा रही है। ऐसे दानदाता मुक्तिधाम के लिए दान किए जिनकी प्रशंसा हर जगह सुनने को मिल रही है।

Sidhi news:दानदाता कमल कामदार ने बताया कि बुधवार को मुक्ति धान में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें सिंधी पंचायत एवं नगर के गणमान्यजनो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी निभाई, इसके उपरांत कार्यक्रम का आयोजन कर मुक्ति धाम सेसटी हुई तीस बाई साठ की भूमि जो निजी स्वामित्व की थी उसे दान पत्र के माध्यम से नगर पालिका परिषद सीधी के हांथो सौंपा गया है। उक्त दान पत्र नगर पालिका परिषद सीधी की अध्यक्ष काजल वर्मा को सौंपा गया। साथ ही डॉ. अनूप मिश्रा समाजसेवी, अधिवक्ता विनोद वर्मा, पूज्य सिंधी पंचायत केअध्यक्ष दिलीप सितानी सहित अन्य मौजूद सैकड़ो लोगों ने हृदय से साधुवाद व्यक्त किया। दानादाता कमल कामदार एवं विनोद कामदार पिता स्व. छुग्गाराम कामदार निवासी नूतन कालोनी वार्ड नं. 4 सीधी ने बताया कि वार्ड नं. 21 मुक्ति घाम से लगी हुई भूमि खसरा क्रमांक 16/61, 1800 वर्गफिट भूमि में अपने अपने माता-पिता एवं पूर्वजो की याद में अपने सपनो को साकार करते हुए मुक्तिधाम हेतु दान करते हुए भूमि की रजिस्ट्री एवं ऋण पुस्तिका नगर पालिका अध्यक्ष को सौंप दी गयी है।

यह मिलेगी मुक्तिधाम में सुविधाएं

Sidhi news:मौत के बाद दह संस्कार करने जाने वालों के लिए मुक्ति धाम में अभी तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पटेलपुल स्थित मुक्तिधाम में कमल कामदार ने दान देने के साथ यह भी बताया कि अब वहां 20 बाई 60 का हाल जो अग्नि संस्कार के लिए आएंगे उनके लिए रहेगा। साथ ही ग्रेनाइट की कुर्सियां लगी रहेंगे। लाइट पंखा राहित 10 बाई 60 में फूल-पौधे भी लगाए जाएंगे।

इनकी रही प्रमुख रूप से मौजूदगी

Sidhi news:पूर्वजों की याद में आयोजित भूमि दान कार्यक्रम में मुख्य रूप से काजल वर्मा नपा अध्यक्ष, डॉ. अनूप मिश्रा समाजसेवी, कमल कामदार, विनोद कामदार, दिलीप सितानी, अधिवक्ता विनोद वर्मा, रमेश छत्तानी, बबूल्ले गुप्ता, श्रीमती कमला कामदार पूर्व पार्षद वार्ड क्र. 5 सीधी, नरेन्द्र लालवानी, पं. मारकण्डेय शुक्ल, अशोक हरवानी, अजय हरवानी, बाबू बत्तरा, आशु कामदार, बब्बू कामदार, सुनील कामदार, सुशील मोटवानी, मुत्रा गुप्ता, अशोक बसंतानी, जितेन्द्र गंगवानी सहित अन्य सैकड़ो गणमान्यजन मौजूद रहें।

50 लाख की लागत से सुविधाओं में होगा विस्तारः अध्यक्ष

Sidhi news:भूमि दान कार्यक्रम के समापन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कमल कामदार एवं विनोद कामदार द्वारा भूमि दान वास्तविक रूप से सराहनीय कार्य है। नगर के मुक्ति धाम से सटे भू खण्ड में सर्व ● सुविधा युक्त बैठक व्यवस्थाए पेड़ पौधे एवं अन्य मूलभूत जरूरतों की पुर्ति हेतु तैयार किया जायेगा। जिसकी अनुमानित लागत लगभग 50 लाख रूपए आयेगी। जिस विषय में डॉ. राजेश मिश्रा सांसद सीधी से आश्वसन मिला है कि नगर के विकास एवं सुविधाओं के विस्तार हेतु हर संभव प्रयास किये जायेगें। श्रीमती वर्मा ने आगे बताया नकि उक्त निर्माण कार्य में 10 हजार रूपए की पहली सहयोग राशि पूर्व पार्षद कमला कामदार ने दी है। अन्य समाजसेवियों से भी मुक्ति धाम निर्माण में सहयोग की अपेक्षा है। इस पूरे नवीन परिसर को स्व. छुग्गा राम कामदार व स्व. प्यारी देत्री कामदार के नाम से जाना जाएगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment