---Advertisement---

Sidhi news:सहकारी बैंक पोंडी में विशेष बचत पखवाड़ा आयोजित 

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी। जिले के आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अंतर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पोंडी में गुरुवार को विशेष बचत पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा पोंडी के शाखा प्रबंधक रमाकांत तिवारी द्वारा उपस्थित किसानों को बताया गया कि आपकी अपनी अनमोल पूंजी एवं अमानतों हेतु सर्वाधिक व आकर्षक ब्याज दरें सीमित अवधि के लिए मात्र इसी बैंक में ही उपलब्ध है।

Sidhi news:सहकारी केन्द्रीय बैंक के माध्यम से शासन द्वारा दी जाने वाली योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीयकृत, व्यावसायिक, क्षेत्रिय ग्रामीण अन्य बैंकों की तुलना में सर्वाधिक ब्याज सुविधा का लाभ ले, वरिष्ठ जनों के लिए 1.00 प्रतिशत ब्याज दर की सुविधा, आपकी अमानतें शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बीमा कम्पनी डीआईसीजीसी से वीमित एवं सुरक्षित है। आरटीजीएस एवं एनइएफटी की सुविधा सस्ती दर पर उपलब्ध है, मुख्य शाखा सीधी में सस्ती दर पर लाकर्स सुविधा, शून्य प्रतिशत ब्याज पर अल्पावधि कृषि ऋण अंतर्गत केसीसी की सुविधा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सुविधा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन आदि योजनाओं, की सुविधा का लाभ आप सभी किसान भाई केन्द्रीय सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा से ले सकते हैं। वहीं शाखा प्रबंधक श्री तिवारी ने सभी समिति प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बैंक आप सभी का है। इसलिए इसे जीवित रखना और आगे बढ़ाना आप सबकी जिम्मेदारी है। अतः आप सभी लोग अधिक से अधिक किसानों का बचत खाता शाखा में खोलवाने के लिए कृषकों एवं ग्रामीण जनों को प्रेरित करने की हिदायत भी दी गई तथा सभी विक्रेताओं को 5-5 हितग्राहियों का खाता खुलवाने की भी हिदायत दी गई। आयोजन के दौरान कुल 24 हितग्राहियों का खाता खोला गया। इस दौरान समिति प्रबंधक वीपेन्द्र सिंह पोंडी, विभूति नारायण सिंह लुरघुटी, राजेश सिंह चिनगवाह, आपरेटर नीरज सिंह कैशियर अब्दुल सलाम किसान अशोक यादव, बृजभान सिंह, धर्मेन्द्र शुक्ला, पारसनाथ अहिरवार, गुनीलाल यादव, सावित्री यादव, रोशन जायसवाल, सियाधार जायसवाल, शिवम् सोंधिया, रविशंकर जायसवाल, सुखमंती साकेत, श्यामलाल साकेत, रामकुमार साकेत, अइतवारिया बैगा, कौशल्या बैगा, शिवेन्द्र सिंह, दिनेश चतुर्वेदी, रामलाल सेन सहित सभी दुकानों के विक्रेता एवं कुंदौर , ददरी, हरदी, कोटा, खैरी, अमगांव, पोंडी, बस्तुआ , पिपराही, मेडरा, कमछ आदि गांव के काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment