Sidhi news:दस्तावेज संधारण, शस्त्रागार व साफ-सफाई का लिया गया जायजा
Sidhi news:पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा गुरुवार को वर्ष भर में किये गये कार्यों का लेखा जोखा लेने के उद्देश्य से वार्षिक निरीक्षण पर थाना भुइमाड़ पहुंचे। पुलिस अधीक्षक के आगमन पर थाना भुइमाड़ पुलिस द्वारा सलामी से संम्मानित किया गया, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण कर उपस्थित बल के समस्याओं की जानकारी ली तथा उनका यथा उचित निराकरण कर निरंतर परेड करने हेतु निर्देशित किया गया।
Sidhi news:निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना के विभिन्न मामलों का गहनता से निरीक्षण करते हुए पुलिस के समक्ष अनुसंधान में उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत होकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कप्तान ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात, महिला हवालात, शस्त्रागार, विवेचक कक्ष, प्रधान आरक्षक लेखक कक्ष, शिकायत शाखा, सीसीटीएनएस, समंस वारंट शाखा थाना परिसर का निरीक्षण कर थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किये।
Sidhi news:थाना प्रभारी निरीक्षक तेजभान सिंह से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली एवं थाने में दर्ज विभिन्न अपराधों के अनुसंधानकर्ताओं से अपराधों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने तथा मुसाफिर चेकिंग करने का निर्देश भी दिये। उन्होंने अपराध के ग्राफ को देखकरन्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, हत्या और अन्य गंभीर मामलों के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी करने, गुम इंसान एवं अपहरण के मामलो का गंभीरता से त्वरित निराकरण करनें, पास्को के प्रकरणों में ठोस वैधानिक कार्रवाई करनें का निर्देश दिये। थाने के विभिन्न अपराधों के अनुसंधानकर्ता से बारी बारी से अपराधों की समीक्षा कर उनका तत्काल निष्पादन करने, थाने के संधारित रजिस्टरों का अवलोकन कर उनकी कमी पूर्ति के निर्देश दिये।
Sidhi news:साथ ही निर्देश दिये गये कि रिकार्ड व्यवस्थित रूप से रखे, सीसीटीवी कैमरा निरंतर चालू रखा जाये, सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में कार्य करें, आसूचना संकलन सुदृढ़ रखने, पेसा एक्ट के नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया साथ लंबित मर्ग का समय पर निराकरण, लंबित चालान का समय पर न्यायालय पेश करना, स्थाई वारंट की समय पर तामिली करना, गुंडा बदमाश व निगरानी बदमाश सरप्राइज चेक कर इंद्राज करना तथा उनके जीवन-यापन के साधन तथा संबंधियों की जानकारी रजिस्टर में इंद्राज करना नए गुंडा बदमाश व निगरानी फाइल खोलना, गंभीर अपराध के फरार आरोपियों का पता तलाश कर गिरफ्तारी करना, गुंडा माफियाओं पर ठोस कार्रवाई करना, जेल रिहाई की चेकिंग करना, आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर क्षेत्र मे कानून व्यवस्था बनाये रखना, माइनर एक्ट की कार्रवाई करना, मोटर व्हीकल एक्ट में लगातार कार्रवाई करने एवं जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किये। सीएम हेल्पलाईन एवं सीसीटीएनएस में अच्छा कार्य कर टॉप रैकिंग में बने रहने हेतु निर्देशित कियें। अवैध नशे पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्यवाही करना। मौके पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी रोशनी ठाकुर, रीडर पुलिस अधीक्षक कन्हैया सिंह एवं निज सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्निहोत्री सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।