Sidhi news:अच्छे टर्न-आउट वाले कर्मचारियों को पुरूष्कृत कर किया गया प्रोत्साहित
Sidhi news:पुलिस विभाग में अनुशासन बनाये रखने के लिये नियमित परेड का महत्वपूर्ण योगदान है। पुलिस फोर्स में परेड को अनुशासन का जड़ माना जाता है परेड होने से पुलिस फोर्स में अनुशासन के साथ ही एक साथ टीम के रूप में कार्य करने की क्षमता बढ़ती है। इसी तरताम्य में आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को प्लाटून कमान्डर उनि तरुण बेड़िया द्वारा सुबह 07:00 बजे परेड निरीक्षण हेतु पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड में प्लाटूनो को खड़ा किया गया तत्पश्चात सुबह 07:15 बजे पुलिस अधीक्षक महोदय का परेड स्थल पर आगमन हुआ। आगमन पश्चात इसमें परेड कमांडर उनि तरुण बेड़िया ने पुलिस अधीक्षक को परेड की सलामी दी। सलामी उपरांत परेड कमांडर द्वारा परेड निरीक्षण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय को आमंत्रित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्लाटून वार तैयार परेड का निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जवानों की वेशभूषा, दाढ़ी कटिंग, उनके खड़े होने की दशा और वेपन का निरीक्षण किये । निरीक्षण के दौरान जनरल परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय गायत्री तिवारी, एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी, एसडीओपी कुसमी रोशनी ठाकुर प्रभारी रक्षित निरीक्षक तरुण बेड़िया सहित 6 निरीक्षक, 13 उपनिरीक्षक,10 सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक/आरक्षक80 सहित पुलिस लाईन,थानो, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगे 110 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
Sidhi news:पुलिस अधीक्षक सीधी, डॉ. रविन्द्र वर्मा ( भा.पु.से.) द्वारा परेड पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का निरीक्षण करते हुये अच्छे टर्नाउट वाले कर्मचारियो को प्रोत्साहित करते हुये पुरूस्कृत किया गया तथा जिनका टर्नआउट खराब था उनको भविष्य के लिए चेतावनी दी गई।
अंत में सुबह 07:30 बजे परेड का मार्चपास्ट कर 08:10 पर परेड का विसर्जन किया गया।