---Advertisement---

Sidhi news:गिरदावरी करने बाले सर्वेयरो का नहीं हुआ पारिश्रमिक भुगतान, तहसीलदार को दिया ज्ञापन

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले के कुसमी तहसील क्षेत्र अंतर्गत गिरदावरी करने वाले सर्वेयरो (सहायक पटवारी) का पारिश्रमिक भुगतान नहीं किया गया है जिसको लेकर सभी सर्वेयर परेशान हैं।

Sidhi news:मिली जानकारी अनुसार तहसील इकाई कुसमी अंतर्गत पटवारी हल्का में सर्वे सहायक पटवारी के रूप में 149 सर्वेयरो के द्वारा अपने क्षेत्र मे मौसम खरीब एवं रवी में गिरदावरी का कार्य संपादन एवं जिओ फैंस के माध्यम से भौतिक रूप से खेतों में जाकर गिरदावरी का कार्य किया गया है एवं केंद्र शासन के महत्वपूर्ण फार्मर रजिस्ट्री ईकेवाईसी का कार्य संपादन कैंप एवं डोर टू डोर लगाकर के समय सीमा में उपरोक्त कार्य किया गया है। जिससे कुसमी क्षेत्र के समस्त सर्वेयरो का पारिश्रमिक मानदेय अभी तक भुगतान नहीं किया गया जबकि सर्वरों द्वारा स्मार्टफोन एवं डाटा स्वयं का खर्च करके शासन का काम किया गया है। पर अभी तक सर्वेयरों का कोई भुगतान शासन के द्वारा नहीं किया गया है। मामले के संबंध पर कुसमी तहसीलदार एकता शुक्ला को सर्वेयरो ने पत्र देकर पारिश्रमिक भुगतान करने की मांग की है। जिसमें तहसीलदार कुसमी के द्वारा जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है।

इनका कहना है

Sidhi news:कुसमी तहसील क्षेत्र अंतर्गत गिरदावरी काम करने वाले सर्वेयरों के द्वारा अभी पूरा रिकॉर्ड जिसमें खाता क्रं.की फोटो कापी, आधार एवं अन्य दस्तावेज अभी पूरे लोगों के द्वारा नहीं दिया गया है जिससे पारिश्रमिक भुगतान करने में दिक्कत आ रही है सभी से मंगाया गया है और जल्दी पारिश्रमिक भुगतान की कार्यवाही की जाएगी।

एकता शुक्ला तहसीलदार कुसमी

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment