Sidhi news:संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में T28 बाघिन का जलवा लगातार बरकरार है। जहां आज सोमवार की सुबह T28 बाघिन और उसके फैमिली की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
Sidhi news:जहां बाघिन अपने फैमिली के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली हुई है। सबसे खास बात यह है कि वह अपने आप को तो बचा सकती है लेकिन अपने फैमिली को बचाने के लिए वह खतरे को सूंघकर इस बात का अंदाजा लगा रही है कि कोई खतरा आगे तो नहीं है। जिसका फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और यह खूब सुर्खिया भी बटोर रहा है।
Sidhi news:फोटो में सॉफ्टवेयर पर देखा जा सकता है की बाघिन ने अपने तीन अन्य श्रावकों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली हुई है उसके साथ उनके बच्चे पीछे पीछे जा रहे हैं। जिसका पर्यटकों ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल किया है। वायरल फोटो में इसकी छवि साफ और स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है।
Sidhi news: वही इस पूरे मामले में सीसीएफ अमित दुबे ने जानकारी देते हुए बताया है कि जंगली जानवर खतरे को सूंघ कर पता लगा सकते हैं किसी के आने जाने का एहसास वह सिर्फ अपनी नाक के द्वारा कर सकते हैं। इसलिए अक्सर ऐसा होता है कि जब खतरा पास आना होता है तब वह सूंघकर उसका पता लगा लेती है। इसलिए बाघिन भी अपने और अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए ऐसा कदम उठाती है। फिलहाल संजय टाइगर रिजर्व के लिए यह खुशियों वाली बात है कि पर्यटकों को आसानी से अब बाघ और बाघिन देखे जा सकते हैं।