Sidhi news:सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने लोकसभा में खुले में वेसहारा पशुओं के संबंध में प्रश्न उठाते हुए गौ संरक्षण एवं संवर्धन हेतु योजनाएं बनाने एवं कोर कदम उठाने की बात कही। लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. मिश्रा ने लोकसभा मे शून्य काल के दौरान कह कि अंचल में बेसहारा पशुधन के कारण किसान को अत्यंत क्षति हो रही है।
Sidhi news:एक ओर वे सहारा पशु किसानो की फसल को बर्बाद कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्गों में घूमने के कारण लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं जिसके कारण एक ओर तो लोग एक्सीडेंट के शिकार हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर गौ वंश भी घायल और नृत प्राय हो रहे हैं। लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. मिश्रा ने सरकार से गौ वंश संरक्षण एवं संवर्धन हेतु आवश्यक नियम कानून बनाने एवं बेसहारा पशुओं को आश्रय देने के लिए गौशालाओं की मांग सरकार से की। जिसका क्षेत्र की जनता जनार्दन ने स्वागत एवं अभिनंदन किया है। गौ वंश के लिए आवश्यक प्रावधान हेतु प्रश्न उठाए जाने के संबंध में क्षेत्र के किसानों ने सांसद डॉ. राजेश मिश्र का आभार व्यापित करते हुए अभिनंदन किया है।