Sidhi news: कहते हैं कि बच्चे भारत का भविष्य है और उन्हें सवाराना शिक्षक के हाथ में होता है ताकि वह अच्छे गुड़वान नागरिक बन सके और अपने क्षेत्र को एक बेहतर प्रगति की दिशा में ले जाएं। लेकिन अगर शिक्षा का स्तर इस तरह गिरा हुआ हो तो सोचिए बच्चों का क्या होगा। हमारे उस भविष्य का क्या होगा जिसे हमने और आपने सोचा है।
Sidhi news: दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पाठशाला झोखरवार से निकाल कर सामने आया है। जहां शिक्षक विद्यालय में सही समय पर नहीं आते हैं जिससे पठन-पाठन बच्चों का कभी प्रभावित होता है। और बच्चे विद्यालय में आते हैं बैठे रहते हैं।
बच्चों ने लगाया आरोप
Sidhi news: बच्चों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि टीचर सही समय पर विद्यालय में नहीं आते जिससे हम लोग पढ़ाई नहीं कर पाते हैं।
Sidhi news: यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस प्रकार कि किसी स्कूल में दिखाई दिया हो सीधी जिले का एक ऐसा कोई भी विद्यालय शायद ही हो जहां पर इस प्रकार की समस्या ना हो कहीं एक शिक्षक नहीं आते हैं तो ही कहीं पूरे शिक्षक एकाएक छुट्टी पर चले जाते हैं लेकिन विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी इस बात पर अंजान बने हुए हैं।
Sidhi news: ऐसे में देखने वाली बात यह है कि आखिर अब इस पर जिला शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इस पूरे मामले पर क्या कार्रवाई करते हैं। हालाकि झोखरवार का विद्यालय इसी प्रकार के कारनामे के लिए काफी प्रसिद्ध है। जहां ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत भी कर दी है लेकिन इसके बावजूद भी यहां शिक्षक मनमानी पर उतारू है।