Sidhi news:जिले के तहसील रामपुर नैकिन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कपुरी कोठार के बजरंग धाम में विगत चार वर्षों से तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौदयीकरण का कार्य जिला प्रशासन के सहयोग से ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा था। जिस पर हनुमान प्रसाद मिश्रा के आवेदन पर तहसीलदार रामपुर नैकिन के द्वारा रोक लगा दी गई है। जबकि आवेदनकर्ता हनुमान प्रसाद मिश्रा के द्वारा प्राचीन तालाब कपुरी कोठार के उत्तरी मेड़ में बाड़ी एवं घर बनाकर अतिक्रमण किया गया है। हनुमान प्रसाद मित्र के द्वारा विगत कई माहों से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा था। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत की सरपंच द्वारा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचावत, एसडीएम, थाना रामपुर नैकिन, चौकी पिपरांव में की जा चुकी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामपंचायत के सरपंच श्रीमती रामकली कोल ने बताया कि हनुमान प्रसाद मिश्रा को हनुमान मंदिर कपुरी कोठार की पूजा करने के लिए जिला प्रशासन और ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्त नहीं किया गया है। इसके बावजूद भी उनके द्वारा अवैध रूप से हनुमान मंदिर एवं मंदिर के भंडारगृह पर कब्जा जमाए हुए हैं। हमें मंदिर के अंदर जाने से रोका जाता है: रामकली
Sidhi news:बजरंग धाम कपुरी कोठार में स्थित हनुमान मंदिर के अंदर जाने से हमें एवं हरिजन आदिवासियों को हनुमान प्रसाद मिश्रा के द्वारा रोंका जाता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की सरपंच श्रीमती रामकली कोल ने बताया कि 24 नवंबर को शाम लगभग 4 बजे मैं और गांव की महिलाएं मंदिर दर्शन करने के लिए गई थी। हम लोगों देखते ही हनुमान प्रसाद मिश्रा मंदिर का ताला बंद करके चले गए। यह कोई एक बार नहीं कई बार वो मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर चुके हैं।