---Advertisement---

Sidhi news:ब्लैक कोबरा का आतंक: सीधी में मकान के अंदर मिला जहरीला सांप, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं. 10 वर्मा कॉलोनी में मंगलवार की सुबह एक ब्लैक कोबरा सांप मिलने से हड़कंप मच गया। यह जहरीला सांप केंद्रीय विद्यालय के पास स्थित कैलाश वर्मा के किराए के मकान में पाया गया, जहां खाद्य विभाग के कर्मचारी रह रहे हैं।

रातभर सांप पर रखी गई नजर

Sidhi news:मकान मालिक कैलाश वर्मा ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 12:00 बजे किरायेदारों ने घर के अंदर खाद्य सामग्री रखने वाले ड्रम के पीछे एक काले रंग का सांप देखा। बताया जा रहा है कि यह सांप संभवतः चूहों का शिकार करने आया था। किरायेदारों ने तुरंत मकान मालिक को सूचित किया, जिसके बाद सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि सांप घर से बाहर न निकल पाए। पूरी रात सावधानीपूर्वक निगरानी रखी गई ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

 

सुबह वन विभाग को दी गई सूचना

Sidhi news:मंगलवार सुबह 11 बजे मकान मालिक कैलाश वर्मा ने वन विभाग के कर्मचारी पंकज मिश्रा को फोन कर स्थिति की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वन विभाग के कर्मचारियों ने विशेष उपकरणों की मदद से सांप को पकड़ लिया और सुरक्षित जंगल में छोड़ने की प्रक्रिया पूरी की।

ब्लैक कोबरा: अत्यंत जहरीला सांप

वन विभाग अधिकारी पंकज मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया सांप ब्लैक कोबरा था, जो बेहद जहरीला होता है। इसमें न्यूरोटॉक्सिक ज़हर होता है, जिससे इंसान के शरीर में तंत्रिका तंत्र पर गहरा प्रभाव पड़ता है। यदि यह किसी को काट ले तो महज 45 मिनट में जानलेवा स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह के अंधविश्वास में न पड़ें और यदि कहीं सांप दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें।

सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें

Sidhi news:विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश के मौसम और सर्दियों में सांप अक्सर घरों में छिपने की कोशिश करते हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए। यदि घर के आसपास झाड़ियों, कचरे या लकड़ियों का ढेर हो तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए। वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि सांप को खुद पकड़ने या मारने की कोशिश न करें, बल्कि वन विभाग या विशेषज्ञों को बुलाकर सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू करवाएं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment