Sidhi news:सीधी: बहरी थाना क्षेत्र के ग्राम गोडाही की एक महिला, राजकली कुशवाहा, ने अपने पति व ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक रीवा के पास शिकायत पहुंचकर की है। महिला का आरोप है कि थाना बहरी एवं पुलिस अधीक्षक सीधी के पास कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे उसे व उसके बच्चों को जान का खतरा बना हुआ है।
पीड़िता के अनुसार, उसका विवाह नौ वर्ष पूर्व अमरबहादुर कुशवाहा से हुआ था। शुरुआती कुछ वर्षों तक संबंध ठीक रहे, लेकिन बीते छह वर्षों से पति, सास, ससुर और जेठानी द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उसे कई बार भूखा-प्यासा रखा, शारीरिक हिंसा की, और नवंबर 2024 में गर्भावस्था के दौरान इतनी मारपीट की कि सात महीने में ही प्रसव हो गया।
Sidhi news:महिला का कहना है कि इस घटना के दस दिन बाद उसकी सास, ससुर और जेठानी ने उसे कीटनाशक और यूरिया घोलकर जबरन पिला दिया। गंभीर हालत होने पर शोर मचाने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग गए। उसके पति ने जबरदस्ती पानी पिलाकर उल्टी करवाई, जिससे उसकी जान बची।
ताजा घटना 8 फरवरी 2025 की है, जब महिला ने अपने पति को अपनी जेठानी ममता के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे दर्द निवारक दवा बताकर जहरीली गोली खिला दी। हालत बिगड़ने पर उसे बहरी उप-स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने लगातार उल्टी करवाकर उसकी जान बचाई।
Sidhi news:पीड़िता का आरोप है कि उसका पति खुलेआम धमकी दे रहा है कि वह उसे मारकर आत्महत्या का रूप दे देगा और अपनी जेठानी के साथ जीवन व्यतीत करेगा। आरोपियों ने उसकी नाबालिग पुत्री को भी बंधक बना रखा है।
Sidhi news:इस मामले में पीड़िता ने बहरी थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक सीधी को कई बार आवेदन दिए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की निष्क्रियता के चलते आरोपी बेखौफ होकर धमकियां दे रहे हैं। भयभीत महिला ने अब पुलिस महानिदेशक रीवा से न्याय की गुहार लगाई है और खुद व अपने बच्चों की सुरक्षा की मांग की है।