Sidhi news:सीधी जिले में संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र स्थित है जहां पर बाघ पर्यटकों को अब आसानी से देखी जा सकते हैं। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया में तेजी सुर्खिया बटोर रहा है यहां बुधवार के दिन दोपहर करीब 12 बजे यह वायरल हुआ है। हालांकि यह वीडियो कब का है इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है पर यह वीडियो लोगो के चेहरे पर खुशी आने का कारण बन रही है।
Sidhi news:बाघों की नगरी मध्य प्रदेश के सीधी जिले की संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मेल और फीमेल बाघ आज पर्यटकों को एक साथ दिखाई दे गए इसके बाद इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। छुट्टियां मनाने के लिए टाइगर रिजर्व क्षेत्र से अच्छा उपयुक्त सीधी जिले में और अन्यत्र कोई स्थान नहीं है जिसके लिए लगातार यहां दूर-दूर से लोग भी आते हैं और यहां जंगली जानवरों का दीदार करते हैं।
Sidhi news:ऐसे में बाघ T26 और बाघिन T28 का एक वीडियो आज वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में यह देखा जा रहा है कि पर्यटकों की गाड़ी दोनों तरफ खड़ी हुई है। पहले T28 बाघिन निकल रही है उसके बाद मदमस्त चाल से चलता हुआ T26 बाघ भी दिखाई दे रहा है। जिसका वीडियो पर्यटकों ने बनाया है।
Sidhi news:कहीं पर्यटक संतोष कुमार ने अपनी फेसबुक आईडी से इसे वायरल किया है। जहां अभी तक इस लाखों में व्यू और शेयर मिल चुके हैं। यह वीडियो 33 सेकंड का है जो कि अब पर्यटकों की पसंद बन गया है।