---Advertisement---

Sidhi news:बसंती के घर में लाखों की चोरी, नकदी सहित जेवरात पार

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:कांग्रेस की पूर्व महिला अध्यक्ष के यहां चोरी की जांच में जुटी पुलिस

Sidhi news:जिला महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती बसंती देवी कोल के हाउसिंग बोर्ड सीधी स्थित सूने घर से अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया। सूने घर से चोरों ने नकदी सहित जेवरात एवं अन्य सामग्रियां भी पार कर दिया। इसकी रिपोर्ट जमोड़ी थाना में की गई है। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करने की बात कही जा रही है। फरियादिया पूर्व कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष बसंती देवी कोल पिता विश्राम 55 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड प्रियदर्शिनी नगर थाना जमोड़ी ने अपनी बहन रानी रावत के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वहबच्चों के साथ 1 तारीख को करीब 5 बजे सीधी से हिनौती थाना अमिलिया चली गई थी। आज 5 जनवरी को दोपहर 12 बजे दिन में आए तो घर में चोरी की वारदात घटित होने की जानकारी मिली। घर के बाहर के गेट का ताला बंद था लेकिन अंदर घर का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो आलमारी, बक्सा, सूटकेस, दीवान खुला हुआ था।

Sidhi news:सब सामान तितर-बितर पड़े हुए थे। वर्तन भी बिखरे पड़े थे कमरे के अंदर बक्से में रखा हुआ गहना, चांदी का पायल एवं कर्धन, सोने का झुमका, बाली, मंगलसूत्र, चैन एवं जोधा वाली अंगूठी सहित जेंट्स की अंगूठी एवं महाराष्ट्रियन लैकेट तथा शादी लैकेट, 20 हजार नकदी सहित 2 नग पुरानी इस्तेमाली रेंजर सायकल भी चोरों ने पार कर दिया। रिपोर्ट में दर्ज कराया गया कि मेरे घर में सीसीटीव्ही कैमरा नहीं लगा है। आसपास सीसीटीव्ही कैमरे लगे हैं। जिसमें दो लोगों की शिनाख्त मिल रही है। कांग्रेस की पूर्व महिला जिला अध्यक्ष बसंती देवी कोल ने कहा कि चोरों ने मेरे घर में घुसकर कीमती सामग्री पार कर दिया वहीं घर की सामग्री भी तितर बितर कर दिया है। उन्होने कहा कि मैने पुलिस थाना जमोड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर दो चेहरे भी सामने आने की जानकारी सामने आई है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान को चोरी की जानकारी मिलने के बाद वह तत्काल मौके पर पहुंचे थे। उन्होने पुलिस से बात कर मामले में तत्काल कार्यवाही की मांग किए है। उनके द्वारा कहा गया है कि इस तरह की घटना निंदनीय है। पुलिस जल्द चोरों की पतासाजी कर कार्यवाही करे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment