Sidhi news:हाईवे की पटरियां बनी भारी वाहनों का पार्किंग स्टैण्ड
Sidhi news:राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 39 बायपास मार्ग में जगह-जगह भारी वाहन खड़े रहते हैं। कतारबद्ध हाईवे की पटरी पर खड़े इन वाहनों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वाहन चालक हाईवे को पार्किंग में बदलकर रख दिया है। जिला मुख्यालय के समीपी 20 किमी के एरिया में दर्जनों ऐसे स्थान हैं जहां मनमानी पूर्वक भारी वाहनों को खड़े देखा जा सकता है जिससे आवाजाही करने वालों को परेशानी होती है तो उनके साथ हादसे की भी संभावना बनी रहती है। पुलिस प्रशासन शहर में वाहन चालको के खिलाफ कार्रवाई करता है लेकिन हाईवे पर खड़े इन वाहनों पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। हाईवे की सड़क पर ज्यादातर हादसे भी भारी वाहनों के खड़े रहने के चलते घटित हो रहे हैं। इनको अंजाम देने में रफ्तार और हाईवे के दोनो तरफ हर कहीं ढावों पर आड़े टेढ़े खड़े लोडिंग वाहन और ट्रक भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। जिनको इस तरह से खड़ा कर दिया जाता है कि निकलने मे भी लोगो को परेशानी होती है। कई बार चालको का नियंत्रण होने से वाहन ट्रक, ओव्हरलोड वाहन से भिड़ जाते हैं इसके बाद भी इस तरफ ध्यान नही दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सीधी से बहरी एवं सीधी से चुरहट मार्ग में काफी ढावे हैं। इन ढावों पर अक्सर ओव्हरलोडिंग और ट्रक आदि को खड़ा कर दिया जाता है। वाहन खड़े करने तक तो सीमित है लेकिन उनको कई बार सड़क पर ही खड़ा कर दिया जाता है इससे व्यवस्था पस्त हो जाती है। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 काफी व्यस्त मार्गों में है।
Sidhi news:यहां से रात दिन वाहनों की काफी आवाजाही बनी रहती है। नेशनल हाईवे की हालत अच्छी होने के कारण यहां से चलने वाले ज्यादातर वाहन काफी तेज रफ्तार में निकलते हैं। कई बार सड़क की पटरियों में भारी मालवाहकों के खड़े होने के कारण अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार भी अन्य वाहन हो जाते हैं। इसकी पूरी जानकारी पुलिस को होने के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग की पटरियों में खड़े होने वाले भारी मालवाहकों के विरुद्ध कभी भी कार्यवाही नहीं की जाती। अधिकांश मालवाहक सिंगरौली जिले से राखड़ लाने-ले जाने में लगे हुए हैं और उनके द्वारा अपने रुकने के लिए जगह चिन्हित किए गए हैं।
रात में नहीं जलाते इंडिकेटर
Sidhi news:हाईवे पर वाहन खड़े करने वाले चालको की लापरवाही कितनी है उसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि रात्रि में उनके इंडिकेटर तक नही जलाया जाता है। इससे रात में आवाजाही करने वाले वाहन चालकों की इन पर नजर नही पड़ पाती और अक्सर भिड़ंत के मामले सामने आते रहते हैं। खास बात यह है कि पूरी रात यही स्थिति बनी रहती है जबकि फोरलेन एव टूलेन हाईवे से हजारो वाहनो की आवाजाही होती है वावजूद चालक इससे अनजान बनकर मनमानी करते है। उनकी मनमानी की कीमत कई बार दूसरे वाहन चालको पर भारी भी पड़ चुकी है। लोगो ने बताया कि चुरहट से बहरी तक हाईवे में इस तरह से वाहन खड़े होने से लगातार हादसे बढ़ रहे है।